₹10 की ये सफेद चीज पौधों को फूलों से भर देगी, कीट और फंगस की समस्या भी खत्म, महीने में एक बार इस्तेमाल करें, 2 मिनट में होती है तैयार

घर में रखी यह सफेद चीज बागवानी लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है, पौधे में ज्यादा फूल लाएगी और फंगस कीट की समस्या खत्म करेगी-

बागवानी में इस सफेद चीज के फायदे

बागवानी का शौक है, बहुत सारे फूल के पौधे लगा दिए, लेकिन उनकी देखरेख करने में अधिक समय और खर्चा भी लग रहा है तो ऐसे में यहां पर आपको एक सरल, सस्ता और असरदार उपाय बताने जा रहे हैं। जिससे फूलों के पौधों में अधिक फूल आएंगे, मिट्टी में फंगस या कीड़े लग रहे है तो उस समस्या से भी छुटकारा मिलेगा तथा पौधे को भी कीड़े नहीं रुकेंगे। यह चीज मिट्टी को अम्लीय बनाने का काम करती है, पौधों को पोषण देती है, तथा कीड़ों और रोगो से बचाती है, तो चलिए इसका इस्तेमाल करने के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े- Marigold Cultivation: जुलाई में कर रहे हैं गेंदे की खेती? तो फसल की तगड़ी ग्रोथ के लिए डाले यह खाद, मिलेगा बंपर उत्पादन

क्या है यह चीज और कैसे करें इस्तेमाल

दरअसल, यहां पर फिटकरी की बात की जा रही है जो एक टुकड़ा आपको ₹10 तक में मिल जाएगा। इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। इसके इस्तेमाल से कई सारे फायदे होते हैं। मिट्टी का पीएच मान समायोजित होता है, और पौधों को पोषण मिलता है, कीट-बीमारी से फसल बची रहती है। लेकिन एक सीमित मात्रा में इसका इस्तेमाल किया जाता है, तो चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करना है-

  • फिटकरी का इस्तेमाल पौधों में करने के लिए एक लीटर पानी लेना है।
  • फिर पानी में एक फिटकरी का टुकड़ा डालना है और उसे 6-7 बार पानी में घूमाना है।
  • जिससे वह थोड़ा सा घुल जाएगा, उसके गुण पानी में चले जाएंगे। एक दो मिनट में यह मिश्रण तैयार हो जाता है।
  • जिसमें पत्थर को पानी में घुमाने के बाद निकाल लेना है और उस पानी को मिट्टी में डालना है।
  • यह घोल महीने में एक बार पौधों को दे सकते है।
  • गुलाब के लिए यह अच्छा माना जाता है।
  • फिटकरी में एल्युमिनियम सल्फेट होता है जो पौधों को एल्युमिनियम प्रदान करता है जिससे पौधों को पोषक तत्व मिलते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: बरसात में फ्री में कटिंग से लगाएं नींबू का पेड़, इस सरल विधि से 100% लगेगी कटिंग, घर पर मिलेंगे ताजा रसीले नींबू

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment