Marigold Cultivation: गेंदे की खेती से बनना है मालामाल तो ऐसे करें खेती, यह खाद डालें, मिलेगा ज्यादा उत्पादन-
गेंदे की खेती का समय
जुलाई में किसान इस समय गेंदे की खेती कर सकते हैं, जिसमें नर्सरी तैयार करने के बाद रोपाई की जाती है, गेंदे को कटिंग के जरिए भी लगाया जा सकता है। अगर किसान गेंदे की खेती के लिए ड्रिप और मल्चिंग का इस्तेमाल करें तो खरपतवार पर नियंत्रण पा सकते हैं, जिससे फसल अच्छी तरह से बढ़ती है। गेंदा फूल की अधिक डिमांड के कारण किसान कम जमीन से अधिक कमाई कर सकते है। तब चलिए जाने खाद के बारें में।
गेंदे के लिए खाद
गेंदे की फसल से समय पर अच्छा उत्पादन पाने के लिए खेत को जल्दी खाली करने के लिए सही खाद देना भी जरूरी है, जिसमें किसान पौधे लगाने के तीन से चार दिन बाद फंगस की दवा के साथ यूमिक एसिड और 1919 का इस्तेमाल करें, इससे फसल की ग्रोथ तेजी से होती है और 10 से 12 दिन बाद दूसरी खाद भी डाली जा सकती है।
गेंदे की खेती करने वाले कई किसान डीएपी, एनपीके, 20 20 13 का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें ड्रिप का इस्तेमाल करके खेती करने वाले किसान 12 61 0 का इस्तेमाल करते हैं, जिससे फसल अच्छी रहती है, ग्रोथ भी तेजी से होती है, जिससे उत्पादन बढ़ता है।
गेंदे की किस्म
अगर आप गेंदे की अच्छी किस्म की तलाश कर रहे हैं तो सबसे पहले अपने बाजार का ध्यान रखें कि वहां किस किस्म की अच्छी कीमत मिलती है, इसके अलावा अगर Pusa Narangi गेंदे की बात करें तो इसके फूल बड़े होते हैं, आप Pusa Basanti गेंदा भी लगा सकते हैं, यह हल्के पीले रंग का होते है और लंबे समय तक खिलता है, Calcutta Orange / Calcutta Yellow भी लगा सकते हैं, जो आकार में बड़े और चमकीले होते हैं, सजावट के लिए इनकी मांग रहती है, यह हाइब्रिड किस्म है, इसके आलावा गेंदा हाइब्रिड एफ1 लगा सकते हैं, यह पीले और संतरे दोनों रंग में आता है।