Paddy: धान के कल्ले बढ़ाने के लिए रोपाई के 21 और 30 दिन बाद डालें ये खाद, उत्पादन देख चौंक जाएंगे, गांव वाले कहेंगे ऐसा क्या डाला है भाई

धान के किसानों के लिए जरूरी खबर, धान की रोपाई के के 21 दिन और 30 दिन बाद कुछ खाद और स्प्रे डालना है तो चलिए उसके बारे में जानते हैं-

धान की खेती

धान की खेती से अधिक उत्पादन लेने के लिए किसानों को समय पर खाद डालना पड़ता है। जिसमें यहां पर हम जानेंगे कि धान की रोपाई के 21 दिन बाद और 30 दिन बाद कौन सा खाद और स्प्रे देना है। जिससे फसल हरी भरी होगी, फंगस-कीट की समस्या नहीं आएगी। फसल में पीलापन नहीं दिखाई देगा। जिसमें हम जानेंगे कितनी खाद, किस मात्रा में, कब डालनी है। जिससे कल्ले अधिक आएंगे तो बालिया भी अधिक होगी, जिससे उत्पादन बढ़ेगा।

धान की रोपाई के 21 दिन बाद खाद

  • धान की रोपाई कई क्षेत्रों में हो चुकी हैं जिसमें जल्द ही किसानों को रोपाई के बाद पहली खाद देनी पड़ेगी। इसलिए आज हम जानेंगे की रोपाई के 21 दिन बाद कौन सी पहली खाद दे।
  • जिसमें सबसे पहले यह जान लेते हैं कि अगर आपने बेसल डोज में कुछ खाद नहीं डाली है जैसे कि डीएपी तो आप रोपाई के 15 दिन बाद डीएपी खाद खेत में छिड़क सकते हैं।
  • इसके बाद अगर शुरू में Pre-emergent खरपतवार नाशक नहीं डाला है तो अभी पोस्ट एमरजेंट हर्बिसाइड डाल सकते हैं। जिससे खरपतवार नहीं उगेगी।
  • इसके बाद बुवाई के 20-21 दिन बाद पहली खाद में एनपीके दे सकते हैं।
  • एनपीके के साथ में यूरिया नाइट्रोजन के लिए डालेंगे। जिसमें एक बैग जो 45 किलो का होता है वह लेना है।
  • और 10 किलो जिंक सल्फेट 21% वाला लेना है। जिससे पीलापन नहीं होगा।
  • इसके साथ ही फेरस सल्फेट लेना है। जिससे जिन खेतों में फसल ऊपर से सफेद और नीचे से पीली होती है वह समस्या नहीं आएगी। जिसमें फेरस सल्फेट 19% वाला 10 किलो लेना है।
  • मैग्नीशियम सल्फेट भी 5 किलो ले सकते है।
  • इसके अलावा 80% वाला सल्फर 3 किलो डालें जिससे फंगस कीट की समस्या नहीं आएगी।
  • और कीटनाशक के लिए chlorpyrifos 1 लीटर डाल सकते हैं। इससे भी फायदा होगा।
  • यह सभी खाद अच्छे से मिला लेना है और फिर खेत में छिड़कना है।

यह भी पढ़े- Farming Subsidy: किसानों को हल्दी लगाने के लिए 20 हजार रु दे रही सरकार, हल्दी की बंपर डिमांड से होंगे अमीर, जानिए कहां करें आवेदन

रोपाई के 31 दिन बाद यह स्प्रे

धान में पहली खाद देने के बाद दूसरी बार स्प्रे कर सकते हैं। जिससे फसल हरी भरी रहेगी। इसके लिए रोपाई के 30 दिन बाद स्प्रे कर सकते हैं। जिसमें एक किलो यूरिया, जिंक सल्फेट 400 से 500 ग्राम ले सकते हैं। इसके अलावा फेरस सल्फेट आधा किलो ले सकते हैं, और इन सब चीजों को अच्छे से मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: बरसात में फ्री में कटिंग से लगाएं नींबू का पेड़, इस सरल विधि से 100% लगेगी कटिंग, घर पर मिलेंगे ताजा रसीले नींबू

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment