अगर धान की खेती कर रहे हैं तो आइए नींबू का उपाय बताते हैं, जिससे फसल चमकदार बनती है और फंगस बैक्टीरिया आदि की समस्या से निजात मिलता है।
धान की खेती
खरीफ सीजन में कई किसान धान की खेती करते हैं, धान की फसल से अच्छा उत्पादन पाने के लिए किसानों को कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। जैसे फसल को सही पोषण मिले, इसके लिए किसानों को कई उपाय करने पड़ते हैं, यहां आज हम एक घरेलु उपाय जानने जा रहे हैं, जिसे घर पर ही तैयार किया जा सकता है, इसमें ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा।
अगर किसान के पास घर पर नींबू है तो यह उपाय मुफ्त में किया जा सकता है, यह घरेलू उपाय है, जिससे फसल को नुकसान नहीं होगा, लेकिन फिर भी किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, तो आइए जानते हैं क्या है उपाय और किन बातों को ध्यान में रखकर लाभ उठाया जा सकता है।
धान की फसल में नींबू के फायदे
खेती बागवानी में नींबू का कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें धान की फसल में भी नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है, इससे फसल को कई फायदे होंगे। नींबू के कई फायदे हैं, जिसमें कृषि विशेषज्ञ नींबू को एक अच्छा एंटी-फंगल और एंटीबैक्टीरियल एजेंट बताते हैं, जो फंगस, बैक्टीरिया जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है.
अगर धान के लिए नींबू का इस्तेमाल किया जाए तो फसल की पत्तियां चमकदार हो जाएंगी और फसल को उचित पोषण मिलेगा. तो चलिए बताते हैं कि नींबू का इस्तेमाल कैसे करें.
धान के खेत में नींबू का इस्तेमाल कैसे करें
धान के लिए नींबू का इस्तेमाल करने के लिए किसानों को 1 लीटर पानी लेना होगा और उसमें दो नींबू का रस मिलाना होगा और इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करना होगा. किसानों को एक बात का ध्यान रखना होगा कि इसका छिड़काव पौधों पर नहीं करना चाहिए। वरना पत्तियां जल सकती हैं. इसलिए इसका सीधे फसल पर छिड़काव नहीं करना चाहिए.
अगर धान के लिए नींबू के इस उपाय का इस्तेमाल करते हैं तो पौधों को बीमारियों से बचा सकते हैं. यह उनकी ग्रोथ में मदद करता है और पैदावार बढ़ाने में सहायक है।