Peanut seeds: मूंगफली के बीजों के साथ फ्री मिल रही जैकेट, घर बैठ कर सकते हैं, 17 फीसदी छूट के बाद सस्ते में मिलेंगे बीज

बरसात में मूंगफली की खेती करना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कौन सी वेराइटी लगाएं जिसमें रोग-कीट नहीं लगेंगे और बीज के साथ जैकेट फ्री में मिलेगा-

जुलाई में मूंगफली की खेती

मूंगफली सेहत के लिए फायदेमंद होती है। बाजार में डिमांड में रहती है। इसलिए इसकी बिक्री करना आसान है। मूंगफली की अच्छी कीमत भी मिल जाती है। बरसात में जुलाई के महीने में अगर किसान मूंगफली की खेती करना चाहते हैं तो आपको बता दे की मूंगफली के बीज का चुनाव बढ़िया करना चाहिए। जिसमें रोग-कीट कम लगे, उत्पादन अधिक मिले।

तो यहां पर आपको बढ़िया वैरायटी की जानकारी देने जा रहे हैं। जिसे घर बैठे आर्डर करके मंगवा सकते हैं, दो पैकेट के साथ एक जैकेट फ्री मिलेगा। तो चलिए आपको बताते हैं यह बीज की कौन सी वेराइटी है, और कहां से आर्डर कर सकते हैं, कीमत कितनी पड़ेगी।

मूंगफली की किस्म

मूंगफली के जिस किस्म की यहां पर बात हो रही है उसका नाम TAG-73 है। इसकी खेती किसान करेंगे तो 1 एकड़ से 12 से 14 क्विंटल तक उत्पादन मिल जाता है। लगभग 105 से 110 दिन में यह तैयार हो जाती है। इन बीजों में 50% तेल होता है, इसके दाने छोटे होते हैं।

इसकी खेती में किसानों को यह फायदा है कि यह तना सड़न, कॉलर सड़न, टिक्का आदि रोग के प्रति प्रतिरोधी है। जिससे यह सब बीमारियां फसल में नहीं देखने को मिलेंगी। अगर किसानों के पास सिंचाई की ज्यादा बढ़िया सुविधा नहीं है तो इसकी खेती कर सकते हैं। सूखे की स्थिति में अच्छा उत्पादन देती है।

यह भी पढ़े- Fertilizer for paddy: धान की रोपाई के समय डालें यह 4 खाद, फसल की जड़े होंगी मजबूत, उत्पादन होगा जोरदार

यहां से घर बैठे मंगा सकते हैं बीज

मूंगफली के बीज घर बैठे ऑर्डर करना चाहते हैं तो राष्ट्रीय बीज निगम के ऑनलाइन स्टोर से आर्डर कर सकते हैं। इसकी वेबसाइट https://www.mystore.in/en/product/groundnut-tag-73– है। ऑनलाइन स्टोर चलता है, जिस पर किसान विश्वास कर सकते हैं। इन बीजों की कीमत की बात करें तो 17 फीसदी छूट मिल रही है। जिसके बाद कीमत कम हो जाएगी। एक पैकेट 2280 रुपए का पड़ रहा है। 20 किलो का एक पैकेट होता है। अगर किसान 9 जुलाई तक आर्डर करते हैं तो उन्हें दो पैकेट के साथ एक जैकेट फ्री में मिलता है।

यह भी पढ़े- Soil Testing: सिर्फ 102 रुपए के खर्चे में खेत के मिट्टी की बन जाएगी कुंडली, कम लागत में मिलेगा ज्यादा उत्पादन, जानिए कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment