Gardening tips: बरसात में जेड प्लांट को घना बनाने के लिए मिट्टी में डालें एक चम्मच ये 2 चीज, रॉकेट की तरह बढ़ेगा पौधा, जाने नाम

On: Sunday, July 6, 2025 9:00 PM
Gardening tips: बरसात में जेड प्लांट को घना बनाने के लिए मिट्टी में डालें एक चम्मच ये 2 चीज, रॉकेट की तरह बढ़ेगा पौधा, जाने नाम

बरसात का मौसम जेड प्लांट को घना बनाने के लिए बहुत लाभकारी होता है इन दिनों पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है लेकिन पौधे की जड़ों में फंगस लगने का भी बहुत खतरा होता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है पौधे को फंगस से कैसे बचाया जा सकता है।

रॉकेट की तरह बढ़ेगा जेड प्लांट

बारिश के दिनों में जेड प्लांट को ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती है ज्यादा पानी देने से पौधे की जेड खराब होती है आज हम आपको जेड प्लांट में डालने के लिए कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो जेड प्लांट के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है ये चीजें आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी। इनका उपयोग बरसात में जेड प्लांट में जरूर करना चाहिए। बरसात में जेड प्लांट प्रूनिंग भी जरूर करनी चाहिए जिससे पौधे में साइड ब्रांचेस निकलती है और पौधा घना होता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: बरसात में गुलाब का पौधा होगा हरा भरा फूलों से लदा, बस पौधे में डालें ये पावरफुल खाद और पाएं सैकड़ों फूल, जाने पौधे से फूल लेने का राज

जेड प्लांट में डालें ये चीज

जेड प्लांट में डालने के लिए हम आपको हल्दी और चाय पत्ती के बारे में बता रहे है ये पौधे के लिए प्राकतिक खाद के रूप में खाद काम करती है। जेड प्लांट में कीटनाशक के रूप में फंगस इन्फेक्शन को रोकने के लिए और मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए बहुत लाभकारी होती है साथ ही पौधे की जेड स्वस्थ रहती है हल्दी में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते है जो पौधों को बीमारियों से बचाने में फायदेमंद साबित होते है। चाय पत्ती में नाइट्रोजन का जबरदत्स स्रोत होता है जो जेड प्लांट की पत्तियों को हरा-भरा और घना बनाने में मदद करता है चाय पत्ती मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करती है और उसे उपजाऊ बनाती है।

कैसे करें उपयोग

जेड प्लांट में हल्दी और चाय पत्ती का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले जेड प्लांट की मिट्टी की गुड़ाई और पौधे की प्रूनिंग करनी है फिर मिट्टी में एक चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच चाय पत्ती को डालना है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में नई पत्तियां और शाखाएं आएंगी।

यह भी पढ़े Gardening tips: लौकी के पौधे में ये 5 रूपए की चीज फूंक देगी जान, पौधे में डालें और देखें अनगिनत लौकी से लदी बेल, जाने पौधे से लौकी लेने का राज



Leave a Comment