कटिंग के जरिए घर पर ही नींबू का पेड़ लगाया जा सकता है, जिससे बाजार से नींबू खरीदने का झंझट नहीं रहेगा, आइए बताते हैं वो तरीका जिससे 100% लगेंगे नींबू-
नींबू का पेड़
नींबू सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, गर्मियों में नींबू की मांग बढ़ जाती है, अगर आप भी घर पर नींबू तोड़कर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बरसात का मौसम सबसे अच्छा समय है, कटिंग के जरिए नींबू का पेड़ लगा सकते हैं।
नींबू का पेड़ लगाने के कई तरीके हैं, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि घर पर लगा नींबू का पेड़ ज्यादा फल दे, तो इसके लिए कटिंग एक अच्छा तरीका है। जिसमें उस पेड़ से कटिंग लेनी है जिसमें खूब फल लगे, कटिंग ऐसी लेनी है जो ज्यादा सख्त या ज्यादा नाजुक न हो, आपको बीच का हिस्सा लेना है, तो आइए जानते हैं इसे लगाने का तरीका।
नींबू की कटिंग लगाने के लिए मिट्टी
नींबू की कटिंग किसी भी तरह की मिट्टी में नहीं लगाया जा सकता है, बस लगाने का तरीका सही होना चाहिए। मिट्टी की बात करें तो कुछ लोग कटिंग को सिर्फ रेत में लगा देते हैं, इससे वह लग जाती है। इसके आलावा मिट्टी, रेत और थोड़ी पुरानी खाद का इस्तेमाल करते हैं तो अच्छा रहेगा।
जिसमें 60% मिट्टी में 40% रेत लें। इसके अलावा जिस गमले में लगा रहे हैं उसमें एक चुटकी हल्दी भी डाल दें। ध्यान रखें कि पानी की निकासी अच्छी होनी चाहिए, पानी रुकना नहीं चाहिए। चलिए अब आपको बताते हैं कि कटिंग को कैसे लगाएं कि वह 100% लग जाए।
नींबू कटिंग से कैसे लगाएं
- नींबू की कटिंग लेने के बाद मिट्टी तैयार करें, उसके बाद सबसे पहले आपको कटिंग के निचले हिस्से में रूटिंग हार्मोन्स लगाना है, जिसे घर पर तैयार करेंगे।
- जिसके लिए एक प्याज और एलोवेरा की एक पत्ती लेनी है और दोनों को अच्छे से पीस लेना है, फिर इस मिश्रण में कटिंग को कुछ देर के लिए डाल देना है, आपको बस नीचे वाला हिस्सा करीब 10 से 15 मिनट के लिए डालना है।
- इसके बाद आपको कटिंग को बाहर निकालना है और उसके निचले हिस्से और ऊपरी हिस्से में हल्दी लगानी है।
- उसके बाद आपको कटिंग के निचले हिस्से पर टिशू पेपर लपेटना है। टिशू पेपर का आधा टुकड़ा काट कर निचले हिस्से पर लपेट दें।
- फिर मिट्टी में एक छेद कर दें। आप इसे अपनी उंगली से कर सकते हैं या फिर इसमें कोई लकड़ी डालकर छेद कर सकते हैं। उसके बाद इसमें कटिंग डाल दें।

- और हाथों की मदद से मिट्टी को चारों तरफ से अच्छे से दबा दें।
- फिर आपको इसे हल्का पानी देना है।
- इसके बाद गमले को तब तक छायादार जगह पर रखें जब तक आपको यह न लगे कि कटिंग लग गई है।
- अगर पत्तियां निकल रही हैं, तो आप इसे धीरे-धीरे धूप वाली जगह पर रख सकते हैं।
- बारिश का मौसम है, ध्यान रखें कि कटिंग में बारिश का पानी नहीं गिरे।
- इसके बाद यह भी ध्यान रखें कि कटिंग हिलनी नहीं चाहिए। इसे ऐसी जगह पर रखें जहां से इसे बिल्कुल भी हिलाया न जा सके। अगर कटिंग हिलती है, तो यह सूख जाती है।
- इस कटिंग को लगने में 2 से 3 महीने का समय लगेगा। इसके बाद आप इसे दूसरी जगह शिफ्ट कर सकते हैं।