बरसात के मौसम में मोगरा के पौधे में फूल खिलना बंद हो गए है तो आप पौधे में इस खाद का उपयोग जरूर करें जिससे पौधे में फूलों की उपज कई गुना नजर आने लगेगी। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
बरसात में सैकड़ों फूलों से भर जाएगा मोगरा
बरसात के मौसम में मोगरे के पौधे को ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए क्योकि ज्यादा पानी देने से पौधे की जड़े गलने लगती है जिससे पौधा खराब होने लगता है इन दिनों पौधे को पोषक तत्व से भरपूर फर्टिलाइजर की जरूरत होती है आज हम आपको मोगरा के पौधे के लिए कुछ ऐसी चीजों से बने फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही बहुत आसानी से बना सकते है इसमें मौजूद पोषक तत्व पौधे को हरा भरा करते है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

मोगरा के पौधे में डालें ये फर्टिलाइजर
मोगरा के पौधे में डालने के लिए हम आपको फिटकरी, DAP, प्याज नींबू और केले के छिलके से बने फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक फर्टिलाइजर के रूप में काम करता है मोगरे के पौधे में फिटकरी का उपयोग एक प्राकृतिक मिट्टी सुधारक के रूप में किया जाता है। ये मिट्टी में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया और कीटों को खत्म करने और जड़ों तक पोषक तत्वों को पहुंचाने में मदद करता है। फिटकरी मिट्टी के PH लेवल को भी संतुलित रखता है साथ ही मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करता है और पौधे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है जिससे पौधे में फूलों की वृद्धि तेज होती है। DAP एक रासायनिक उर्वरक है जो फूलों की संख्या और गुणवत्ता बढ़ाने में मदद करता है। ये पौधे को फास्फोरस और नाइट्रोजन प्रदान करता है जो जड़ों को मजबूत बनाने और फूलों के विकास को बढ़ावा देने में सहायक होते है। प्याज नींबू और केले के छिलकों में पोटेशियम, मेग्नेशियम, आयरन, फास्फोरस जैसे कई पोषक तत्व के गुण होते है जो मोगरे के पौधे में अधिक फूल लाने में मदद करते है। साथ ही पौधे में पीली पत्तियों को पुनर्जीवित करने में भी मदद करते है।
कैसे करें उपयोग
मोगरा के पौधे में फिटकरी, DAP, प्याज, नींबू और केले के छिलके से बने फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच फिटकरी पाउडर, आधा चम्मच DAP, एक प्याज, एक नींबू और एक केले के छिलके को छोटा-छोटा काटकर पानी में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ देना है और फिर मोगरे के पौधे की सुखी मिट्टी की गुड़ाई करके इसे छानकर मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे की जड़ों में जरुरी तत्व पहुंचेंगे जिससे पोधे में फूल खूब अधिक संख्या में आएंगे।