गुलाब के पौधे में इस स्पेशल खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी खाद है।
बरसात में गुलाब का पौधा होगा हरा भरा
अगर आप गुलाब के पौधे को बरसात के मौसम में ये पावरफुल खाद देते है तो आपके सूखे मुरझाए हुए गुलाब के पौधे में भी नई ग्रोथ आना शुरू हो जाएगी क्योकि इस खाद में कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को अधिक पोषण देते है और फूलों की संख्या को बढ़ाते है जिससे पौधा हरा भरा फूलों से लदा दिखने लगता है इस खाद को आप घर में तैयार कर सकते है। और आसानी से पौधे को दें सकते है। इसमें मौजूद तत्व पौधे के विकास के लिए बहुत जरुरी होते है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

गुलाब के पौधे में डालें ये खाद
गुलाब के पौधे में डालने के लिए हम आपको वर्मीकम्पोस्ट, एप्सम सॉल्ट, जाइम, और साफ फंगीसाइड के बारे में बता रहे है ये चारों चीज पौधे के लिए एक शक्तिशाली उर्वरक का काम करते है। वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाता है पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है और मिट्टी को भुरभुरा बनाता है जिससे जड़ों को आसानी से फैलने में मदद मिलती है और जल निकासी भी बेहतर होती है एप्सम सॉल्ट गुलाब की पत्तियों को हरा और चमकदार बनाने में मदद करता है जिससे पौधे स्वस्थ दिखते है। एप्सम साल्ट में मौजूद मैग्नीशियम, क्लोरोफिल उत्पादन और प्रकाश संश्लेषण में मदद करता है जिससे पौधे में अधिक फूल आते हैं। जाइम एक प्रकार का जैविक खाद है जो पौधे के विकास और फूलों की संख्या बढ़ाने में मदद करता है। बरसात के मौसम में साफ फंगीसाइड गुलाब के पौधे को कई फंगल संक्रमणों और रोगों से बचाने में मदद करता है।
कैसे करें उपयोग
गुलाब के पौधे में वर्मीकम्पोस्ट, एप्सम सॉल्ट, जाइम, और साफ फंगीसाइड का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक बर्तन में 2 मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट, 1 बड़ा चम्मच एप्सम सॉल्ट, एक चम्मच जाइम खाद, और एक चम्मच साफ फंगीसाइड को डालकर अच्छे से मिक्स करना है फिर गुलाब के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके मिट्टी में इस खाद को डालना है। ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में फूल बहुत ज्यादा मात्रा में खिलेंगे।