शबाश! किसान का देसी जुगाड़ का Video देख तारीफों के बाधेंगे पुल, खरपतवार हटाने की गजब टेक्नीक देख रह जाएंगे दंग

शबाश! किसान का देसी जुगाड़ का Video देख तारीफों के बाधेंगे पुल, खरपतवार हटाने की गजब टेक्नीक देख रह जाएंगे दंग। चलिए जानें कमाल के जुगाड़ के बारें में।

किसान का देसी जुगाड़

किसान के देसी जुगाड़ का जबरदस्त वायरल वीडियो हम लेकर आये है। जिसे देखकर आप भी खेती से जुड़ा काम आसान कर पाएंगे। सोशल मीडिया पर आजकल तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हैं। जिसमें से कुछ खेती किसानी से जुड़े भी होते हैं। जिनकी मदद से किसान भाई खेती के काम को आसानी से कर पाते है। तो अगर आप भी खेती किसानी से जुड़े हुए हैं तो यह वीडियो आपके बड़े काम आने वाला है। क्योंकि इसमें खरपतवार हटाने की गजब की तकनीक इस्तेमाल की गई है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

खरपतवार हटाने की गजब टेक्नीक

किसान खरपतवार हटाने के लिए कई तरह के प्रयास करते हैं। जिसमें से कुछ किसान दवाई छिड़कर खरपतवार हटाते हैं। लेकिन अगर आपने खेतों में फसल लगा रखी है तो घास हटाने वाली दवा भी नहीं डाल सकते हैं। लेकिन इस किसान ने गजब का दिमाग लगाया है। जिससे अगर आपके खेत में फसल लगी हुई है फिर भी आप खरपतवार हटाने की दवाई डाल सकते हैं। जिससे पूरी खरपतवार गायब हो जाएगी। लेकिन आपकी फसल में एक आंच नहीं आएगी। तो चलिए जानते हैं यह कौन-सी तकनीक है।

यह भी देखें- सुपरहिट जुगाड़! गाय का दूध बढ़ाने के लिए 100% लगाया दिमाग, एक साथ होंगे दो काम, Video देख मजा नहीं आया तो कहना

देखिये Video

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं किसान ने खरपतवार हटाने का एक देसी जुगाड़ लगाया है। जिसे बनाने के लिए उसने तेल के पुराने डिब्बे का इस्तेमाल किया गया है। यह तेल का डब्बा टिन का है। इसे काटकर उन्होंने इसके भीतर दवाई स्प्रे करने की पाइप डाल दी है। जिससे अगल-बगल की जो फसल है उसमें दवाई नहीं जाएगी ब,ल्कि मिट्टी बस में दवाई जाएगी। जिससे मिट्टी में खरपतवार नहीं उगेगी और जो उगी हुई है वह सूख जाएगी।

इस जुगाड़ का इस्तेमाल करके किसान बहुत जल्दी-जल्दी खेतों में घास हटाने की दवा छिड़क सकते हैं। जिससे खरपतवार बस निकलेगी, आपकी फसल को कोई नुकसान नहीं होगा। तो अगर आपको यह वीडियो पसंद आया हो तो अन्य किसानों के साथ इस लेख को शेयर कर सकते हैं।

यह भी देखें- सस्ता-टिकाऊ-धांसू जुगाड़! सुअर-नीलगाय जैसे जंगली जानवर खेत के आसपास नहीं भटकेंगे, Video में देखिये कमाल का उपाय

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद