Subsidy for fencing: इन 4 फसलों के किसानों को तारबंदी के लिए 1.50 लाख रुपए दे रही सरकार, जंगली जानवर का किस्सा खत्म

On: Saturday, July 5, 2025 3:12 PM
तारबंदी करने के लिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा किसानों को 1.50 लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा है

किसान अपनी फसल की सुरक्षा जंगली जानवरों से करना चाहते हैं तो सरकार की इस तारबंदी सब्सिडी योजना का लाभ लेकर 1.50 लाख की सब्सिडी ले सकते है-

तारबंदी से होगी फसल की सुरक्षा

किसान कई तरह की फसलों की खेती करते हैं, जिनमें कितनी भी मेहनत कर लें, पैसा लगा लें, अगर जंगली जानवर, छुट्टा जानवर खेत में आ जाते हैं तो फसल खराब हो जाती हैं। जिसमें तारबंदी एक मजबूत विकल्प होता है, फसल की सुरक्षा करने का। इसीलिए राज्य सरकार तारबंदी के लिए प्रोत्साहित कर रही है, और कुल लागत का 50%अनुदान दे रही है। जिससे आधे खर्चे में खेतों के किनारे तार लग जाएंगे, बाउंड्री बन जाएगी। जिससे जानवर खेत के भीतर नहीं प्रवेश कर पाएंगे।

इन 4 फसलों के किसानों को मिलेगा अनुदान

खेतों के किनारे तारबंदी करने के लिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा किसानों को 1.50 लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय बागवानी एकीकृत विकास कार्यक्रम के तहत उद्दानिकी फसल की खेती करने वाले किसानों को फायदा दिया जाएगा। जिसमें वह किसान जो सब्जी, फल, मसाला, और फूलों की खेती करते हैं, वह खेतों के किनारे तारबंदी अनुदान लेकर करवा सकते हैं।

यह भी पढ़े- Free seeds: किसानों को मुफ्त में 3200 क्विंटल सोयाबीन के बीज बांटे गए, जमीन के अनुसार किस्म का हुआ चुनाव

किसानों को कितना करना पड़ेगा खर्चा

अगर किसान अनुदान लेकर तारबंदी करवाते हैं तो खर्चा आधा हो जाएगा। क्योंकि एक रनिंग मीटर में ₹300 का खर्चा आता है, और 1000 रनिंग मीटर में 3 लाख का। जिसमें 1.50 लाख यानी कि आधा पैसा सरकार से मिल जाएगा और बाकी का डेढ़ लाख रुपए किसान को देना पड़ेगा और उसके लाखों की फसल सुरक्षित हो जाएगी।

योजना का लाभ कैसे उठाएं

योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/ पोर्टल है। इसमें जाकर आवेदन भर कर जमा कर सकते हैं। आवेदन करते समय किसान के पास बैंक पासबुक, आधार कार्ड, खेत से जुड़े कागज, पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि दस्तावेज होने चाहिए। आवेदन के पश्चात लॉटरी निकाली जाएगी और फिर चयनित किसानों को लाभ दिया जाएगा। इस योजना के बारे में जानकारी किसानों को उद्दानिकी के कार्यालय में भी मिल जाएगी।

यह भी पढ़े- फलों के पेड़ लगाने के लिए महिला किसानों को 3 लाख रु दे रही सरकार, प्रदेश में होंगे हजार करोड रुपए खर्च, जानिए क्या है ‘एक बगिया मां के नाम’ प्रोजेक्ट

Leave a Comment