Gardening Tips: अपराजिता की बेल में फूल देखने को तरस गए हैं? तो यह ₹2 की चीज डालें और फिर फूलों की बारिश हो जाएगी

बरसात में अपराजिता की देखभाल कैसे करें, ज्यादा फूल लेने के लिए कौन सी खाद डालें, इसके बारे में यहां पर जानकारी दी जा रही है-

अपराजिता में फूलों की कमी

अपराजिता का पौधा लगाना बहुत आसान है, लेकिन बरसात में कुछ लोगों को अपराजिता के पौधे में फूल नहीं दिखाई दे रहे हैं। फूल कम आ रहा है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम समय-समय पर सभी तरह के पौधों में ज्यादा फूल लेने की जानकारी लेकर आते हैं।

जिसमें आपको बता दे की अपराजिता के पौधे में कुछ पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, जिससे फूल नहीं आते हैं, तो इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना है, और समय पर खाद देनी है, तो चलिए बताते हैं देखभाल कैसे करें।

बरसात में अपराजिता की देखभाल

बरसात में अपराजिता की देखभाल करने के लिए सबसे पहले आपको ध्यान देना है पानी की निकासी बढ़िया से होनी चाहिए। मिट्टी में पानी रुकना नहीं चाहिए, और ज्यादा बारिश लगातार हो रही है तो पानी से बचाना चाहिए।

इसके अलावा खरपतवार को सपोर्ट देने के लिए डंडी और धागा से उस गमले में मंडप जैसा बनना चाहिए। साथ ही अगर आपके अपराजिता में फलिया आ गई है, जिसमे बीज बनते हैं तो उन्हें तोड़ देना चाहिए। सिर्फ 10% फलिया रखे, बाकी की 90% की तोड़ दीजिए। नहीं तो इससे पौधा बूढ़ा होने लगता है, और फूल कम देता है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: अनार का पेड़ गचागच फलों से लद जाएगा, आधा चम्मच यह काली चीज पानी में मिलाकर डालें, और फिर देखें जादू होगा जादू

अपराजिता के लिए खाद

अपराजिता के लिए जिस खाद के यहां पर बात की जा रही है उसे अब ₹2 के खर्चे में इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल चूना का इस्तेमाल करना है जो कि खाने वाला आता है का . ₹5 की एक पाउच आती है। आपको एक पौधे में आधा इस्तेमाल करना है।

जिसमें 1 लीटर पानी में चूना मिलाना है और सूखी हुई मिट्टी में डालना है। ध्यान रखें मिट्टी सूखी हुई होनी चाहिए। तभी इसका इस्तेमाल करना है।

इसके अलावा आपको हर महीने कंपोस्ट या फिर गोबर की खाद मिट्टी में मिलानी चाहिए। जिससे पौधे को पोषण मिलता है, उसका विकास तेजी से होता है। वहीं चूने से मिट्टी के पीएच को समायोजित करने में मदद मिलेगी, जिससे पौधे बेहतर तरीके से पोषक तत्व प्राप्त कर पाते है।

यह भी पढ़े- Gardening tips: रसोई से रोजाना निकलने वाला यह कचरा अपराजिता को फूलों से गचागच भर देगा, माली ने बताया 100% रिजल्ट देगी यह फ्री की खाद

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment