ये चीज मोगरे के पौधे को स्ट्रेस से मुक्त रखने के लिए और फूलों की उपज बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
फूलों से गुलदस्ते के जैसा दिखने लगेगा मोगरे का पौधा
अक्सर मोगरे के पौधे में पोषक तत्व की कमी से फूल खिलना बंद हो जाते है ऐसे में मोगरे के पौधे को स्ट्रेस से बचाने के लिए उसे सही मात्रा में पानी देना, अच्छी धूप और उचित खाद देना बहुत महत्वपूर्ण काम होता है। आज हम आपको मोगरे के पौधे के लिए कुछ ऐसी चीजों से बनी खाद के बारे में बता रहे है जो मोगरे के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है ये खाद आप अपने घर में ही पौधे के लिए तैयार कर सकते है। इसमें बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण होते जो पौधे को नुट्रिशन देते है।

मोगरे के पौधे में डालें ये चीज
मोगरे के पौधे में डालने के लिए हम आपको केले के छिलके, राख और ह्यूमिक एसिड के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक खाद के रूप में काम करते है। केले के छिलके में पोटेशियम, फास्फोरस, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते है जो पौधे के विकास और फूलों के उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण है। ये पौधे में फूलों के झड़ने की समस्या को कम करता है। राख एक प्राकृतिक उर्वरक है राख मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने में मदद करती है साथ ही पौधे को कीट रोगों से भी दूर रखती है मोगरे के पौधे में ह्यूमिक एसिड का उपयोग करने से जड़ों का विकास, फूलों की संख्या और मिट्टी की उर्वरता में सुधार होता है।ह्यूमिक एसिड पौधे को स्ट्रेस से मुक्त रखता है जिससे पौधे में फूल खूब अधिक आते है।
कैसे करें उपयोग
मोगरे के पौधे में केले के छिलके, राख और ह्यूमिक एसिड का उपयोग बहुत लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले एक लीटर पानी में केले के छिलकों को काटकर के रातभर के लिए भिगोकर रखना है फिर इसके पानी को छानकर उसमे एक चम्मच राख और एक चुटकी ह्यूमिक एसिड को डालना है फिर इस फ़र्टिलाइज़र को अच्छे से मिलाकर मोगरे के पौधे की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे को बहुत अधिक पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में फूल बहुत ज्यादा मात्रा में खिलने लगेंगे।