Gardening Tips: तुलसी के पौधे में डालें ये 2 चीज, बरसात में कीटों से दूर रहेगा पौधा और होगा हरा-भरा-घना नर्सरी वालों ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल

On: Tuesday, July 8, 2025 9:00 PM
Gardening Tips: तुलसी के पौधे में डालें ये 2 चीज, बरसात में कीटों से दूर रहेगा पौधा और होगा हरा-भरा-घना नर्सरी वालों ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल

ये चीज तुलसी के पौधे के लिए बहुत लाभकारी होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को बरसात में हरा भरा खूब घना बनाते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

बरसात में हरा भरा घना होगा तुलसी का पौधा

सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का महत्त्व बहुत अधिक होता है इस पौधे में देवी देवता का वास होता है कई बार कुछ लोगों के तुलसी के पौधे की ग्रोथ अच्छे से नहीं हो पाती है और पौधे में कुछ कीटों का प्रकोप भी होने लगता है ऐसे में पौधे को एक अच्छे जैविक फर्टिलाइजर की जरूरत होती है आज हम आपको तुलसी के पौधे के लिए एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो पौधे को न केवल कीटों से मुक्त रखता है बल्कि पौधे को हरा भरा बनाता है इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में आसानी से बना सकते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: महीने में एकबार मोगरे के पौधे में डालें ये चमत्कारी चीज, 4-4 गुच्छे में खिलेंगे हर डाल पर खुशबूदार फूल, जाने नाम

तुलसी के पौधे में डालें ये चीज

तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको नीम के तेल और एप्सम सॉल्ट से बने फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक फर्टिलाइजर और कीटनाशक है जो तुलसी के पौधे पर लगने वाले विभिन्न कीटों जैसे की एफिड्स, माइट्स, और सफेद मक्खी को नियंत्रित करने में मदद करता है। नीम का तेल एक सुरक्षित और प्राकृतिक विकल्प है जो रासायनिक कीटनाशकों के उपयोग से होने वाले हानिकारक प्रभावों से बचाता है। नीम का तेल मिट्टी में जैविक गतिविधियों को बढ़ाकर पौधे की जड़ों को मजबूत करने में भी मदद करता है। एप्सम सॉल्ट एक प्राकृतिक उर्वरक के रूप में काम करता है। एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम और सल्फर होता है जो तुलसी के पौधे के लिए आवश्यक पोषक तत्व है। ये पौधे की ग्रोथ को बढ़ावा देता है और पौधे को घना बनाता है।

कैसे करें उपयोग

तुलसी के पौधे में नीम के तेल और एप्सम सॉल्ट से बने फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए आधे लीटर पानी में आधा चम्मच एप्सम सॉल्ट और एक चम्मच नीम के तेल को डालकर अच्छे से घोलना है फिर एक स्प्रे बोतल में भर कर तुलसी के पौधे में इसका स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व मिलते है और पौधे में कीड़े और चीटियां लगने की समस्या नहीं होती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुड़हल के पौधे में ये आधी चीज दिखाएगी अपना कमाल, चुटकियों में साफ होगा कीड़ों और चीटियों का आतंक, जाने नाम


Leave a Comment