जंगली जानवरों से परेशान है तो चलिए आपको एक ऐसा जुगाड़ बताते हैं, जिसे सिर्फ ₹5 या बिल्कुल मुफ्त में आप खेत की सुरक्षा कर सकते हैं-
किसानों की फसल को जंगली जानवरों का खतरा
किसान की फसल को जंगली जानवरों से खतरा रहता है, जंगली जानवर खेतों में रात के समय या दिन में जब भी खेत के आसपास किसान नहीं दिखाई देता तो घुसकर तबाही मचा देते हैं। फसल खा जाते हैं तथा पैरों तले कुचल देते हैं। जिससे किसानों की पूरी मेहनत बर्बाद हो जाती है। पैसा भी पानी में चला जाता है। लेकिन अब किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
कई ऐसे किसान भाई है जो देसी जुगाड़ का इस्तेमाल करके बिना किसी खर्चे के अपनी फसल को जंगली जानवरों छोटा जानवरों से बचा सके। उन्हें खेतों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती। इस जुगाड़ को वह खेत में लगा देते हैं तो रात दिन वह फसल की सुरक्षा करता है, जंगली जानवर खेत के में डर के मारे नहीं आते हैं।
इस देसी टेक्नोलॉजी से बचाए जंगली जानवरों से फसल
यहां पर जिस देसी टेक्नोलॉजी की बात की जा रही है। उसे बनाने के लिए एक रस्सी, दो कांच की बोतल और एक लोहे के टुकड़े की जरूरत होगी। जिसमें रस्सी की मदद से आपको दो बोतलों को बाँध देना है और उसमें एक लोहे का कोई भी छोटा सा टुकड़ा, रॉड आप वहां पर लगा दीजिए। जिससे हवा चलने पर तीनों चीज आपस में टकराकर आवाज निकालेंगे। जिससे जंगली जानवरों को लगेगा कि खेत में कोई है और वह खेत के आसपास नहीं आएंगे। इससे निकलने वाली टन-टन की आवाज जंगली जानवरों को खेतों से दूर रखने में मदद करती है, और किसान को खेत की तकवारी नहीं करनी पड़ती है।
इस जुगाड़ से किसानों की बच रही लाखों की फसल
यह एक देसी जुगाड़ है जो किसानों की लाखो की फसल को बचाता है, और बाजार में जंगली जानवरों को भगाने के लिए कोई दूसरा यंत्र नहीं खरीदना पड़ता है। बल्कि बोतल और कबाड़ से आप इस जुगाड़ को बना सकते हैं। अगर आपके पास यह चीज नहीं है तो कबाड़ी वाले के पास जा सकते हैं, वहां पर उसे कांच की बोतल, लोहे की छोटा कोई टुकड़ा और रस्सी लेकर इसको अपने खेत में पेड़ के आसपास या कोई डंडे में लगा सकते हैं। यह जुगाड़ कई किसानों की मदद कर रहा है, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, यूपी जैसे कई राज्यों में किसान इस जुगाड़ का इस्तेमाल करके जंगली छुट्टा जानवरों से अपनी फसल को सुरक्षित रख रहे हैं।