Farmer’s Jugaad: जंगली जानवर भगाने के लिए किसान के हाथ लगा ₹5 का ब्रह्मास्त्र, बिना खर्चे के बचा रहे हैं लाखों की फसल, जानिए देसी टेक्नोलॉजी

जंगली जानवरों से परेशान है तो चलिए आपको एक ऐसा जुगाड़ बताते हैं, जिसे सिर्फ ₹5 या बिल्कुल मुफ्त में आप खेत की सुरक्षा कर सकते हैं-

किसानों की फसल को जंगली जानवरों का खतरा

किसान की फसल को जंगली जानवरों से खतरा रहता है, जंगली जानवर खेतों में रात के समय या दिन में जब भी खेत के आसपास किसान नहीं दिखाई देता तो घुसकर तबाही मचा देते हैं। फसल खा जाते हैं तथा पैरों तले कुचल देते हैं। जिससे किसानों की पूरी मेहनत बर्बाद हो जाती है। पैसा भी पानी में चला जाता है। लेकिन अब किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

कई ऐसे किसान भाई है जो देसी जुगाड़ का इस्तेमाल करके बिना किसी खर्चे के अपनी फसल को जंगली जानवरों छोटा जानवरों से बचा सके। उन्हें खेतों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती। इस जुगाड़ को वह खेत में लगा देते हैं तो रात दिन वह फसल की सुरक्षा करता है, जंगली जानवर खेत के में डर के मारे नहीं आते हैं।

इस देसी टेक्नोलॉजी से बचाए जंगली जानवरों से फसल

यहां पर जिस देसी टेक्नोलॉजी की बात की जा रही है। उसे बनाने के लिए एक रस्सी, दो कांच की बोतल और एक लोहे के टुकड़े की जरूरत होगी। जिसमें रस्सी की मदद से आपको दो बोतलों को बाँध देना है और उसमें एक लोहे का कोई भी छोटा सा टुकड़ा, रॉड आप वहां पर लगा दीजिए। जिससे हवा चलने पर तीनों चीज आपस में टकराकर आवाज निकालेंगे। जिससे जंगली जानवरों को लगेगा कि खेत में कोई है और वह खेत के आसपास नहीं आएंगे। इससे निकलने वाली टन-टन की आवाज जंगली जानवरों को खेतों से दूर रखने में मदद करती है, और किसान को खेत की तकवारी नहीं करनी पड़ती है।

यह भी पढ़े- Herbicide for Paddy: धान के खेत में खरपतवार उगने से पहले होगा खत्म, यह दवा खेत में 500 ml छिड़क दें, घास, सेज, चौड़ी पत्ते वालों का बनेगा काल

इस जुगाड़ से किसानों की बच रही लाखों की फसल

यह एक देसी जुगाड़ है जो किसानों की लाखो की फसल को बचाता है, और बाजार में जंगली जानवरों को भगाने के लिए कोई दूसरा यंत्र नहीं खरीदना पड़ता है। बल्कि बोतल और कबाड़ से आप इस जुगाड़ को बना सकते हैं। अगर आपके पास यह चीज नहीं है तो कबाड़ी वाले के पास जा सकते हैं, वहां पर उसे कांच की बोतल, लोहे की छोटा कोई टुकड़ा और रस्सी लेकर इसको अपने खेत में पेड़ के आसपास या कोई डंडे में लगा सकते हैं। यह जुगाड़ कई किसानों की मदद कर रहा है, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, यूपी जैसे कई राज्यों में किसान इस जुगाड़ का इस्तेमाल करके जंगली छुट्टा जानवरों से अपनी फसल को सुरक्षित रख रहे हैं।

यह भी पढ़े- दुधारू मवेशियों के पालन से हर महीने लाखों रु खाते में आएंगे, इस योजना से ₹6 लाख की मिल जाएगी मदद, कम खर्चे में खड़ा करें अपना व्यवसाय

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment