किसान अपने बच्चों का भविष्य करें सुरक्षित, 1 हेक्टेयर में लगाएं यह पेड़ 10 लाख रुपए की होगी आमदनी, खेत की मेड़ से भी कमा सकते हैं तगड़ा मुनाफा

किसान अगर अपनी जमीन के जरिए खेती के माध्यम से बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो चलिए एक ऐसे पेड़ की खेती के बारे में बताते हैं, जिससे प्रति हेक्टेयर 10 लाख कमाया जा सकते हैं-

कम जमीन से ज्यादा मुनाफा

कई ऐसी फसले हैं जिनकी खेती करके किसान कम जमीन से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। लेकिन उनके लिए किसानों को संयम रखना होगा। जैसे कि पेड़ों की खेती में किसानों को मुनाफा होता है, जिसमें आज बात कर रहे हैं पॉपुलर पेड़ की खेती की। आपको बता दे की पॉपुलर पेड़ की डिमांड बहुत ज्यादा है, औषधीय पौधे के रूप में यह जाना जाता है, इसकी फूल, फल, लकड़ी सब कुछ इस्तेमाल में आती है। इसकी लकड़ी से माचिस, प्लाईवुड, खिलौना, लुगदी कागज के साथ-साथ कृत्रिम हाथ-पैर भी बनाए जाते हैं. तो चलिए जानते हैं पॉपुलर पेड़ की खेती कैसे की जाती है।

पॉपुलर पेड़ की खेती के बारे में जाने

पॉपुलर पेड़ की खेती आप आसानी से कर सकते हैं। इसके पौधे 6 से 8 साल में तैयार हो जाते हैं। इसकी खेती के लिए दोमट और चिकनी मिट्टी बढ़िया मानी जाती है। जिनका पीएच मान 6.5 से 7.5 के बीच हो, पॉपुलर पेड़ की रोपाई 3 मीटर दूरी में करें। जिसमें दो पंक्तियों के बीच की दूरी 4 मी रखें। इससे पौधों का विकास अच्छे से होता है। बताया जाता है कि पॉपुलर पेड़ की लंबाई 80 फीट तक होती है। जिससे किसानों को अच्छी आमदनी हो सकती है। चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार पॉपुलर पेड़ के खेती के लिए कुछ बढ़िया वैरायटी के बारे में जानते हैं-

  • जी-48
  • क्लोन जी-3
  • एल-247
  • एल-34
  • एल-51
  • एल-74
  • एल-188 .

यह भी पढ़े- बरसात में किसानों को मिली बड़ी सौगात, फ्री में पौधा दे रहा वन विभाग, फलदार पौधों से बढ़ाएं अपनी आमदनी, मिलेगी तगड़ी पैदावार

पॉपुलर पेड़ की खेती में कमाई

जिन किसानों के पास अधिक समय नहीं है खेती में देने के लिए तो वह अपनी जमीन से अच्छी कमाई के लिए पॉपुलर पेड़ की खेती कर सकते हैं। इस पेड़ की खेती किसान खेत के मेड़ों पर भी कर सकते हैं। यानी की खेत के किनारो पर, जिसमें एक हेक्टेयर में 8 से 10 लाख रुपए की कमाई पॉपुलर पेड़ की खेती से किसान भाई कर सकते हैं। क्योंकि एक हेक्टेयर में 251 पेड़ लग जाते हैं। पॉपुलर पेड़ की खेती लंबी अवधि की होती है। इसलिए किसान इसके बीच-बीच में दूसरी फसलें जो कि कम अवधि की है उन्हें भी लगा सकते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening tips: रसोई से रोजाना निकलने वाला यह कचरा अपराजिता को फूलों से गचागच भर देगा, माली ने बताया 100% रिजल्ट देगी यह फ्री की खाद

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment