चना सफेद और लहसुन ने पकड़ी रफ्तार किसानों के चेहरे खिले, आष्टा मंडी 2 जुलाई का मंडी भाव

मध्य प्रदेश की आष्टा मंडी एक प्रमुख कृषि बाजार के रूप में जानी जाती है, यहाँ गेहूं और सोयाबीन के उत्पाद ज्यादा होते हैं । तो चलिए जानते हैं आज आष्टा मंडी में कौन से फसल के कितने न्यूनतम, उच्चतम और मॉडल भाव रहे।

आष्टा मंडी 2 जुलाई का मंडी भाव

  • गेहू सुजाता का न्यूनतम भाव 2780 रु उच्चतम भाव 3442 रु और मॉडल भाव 3120 रु रहा ।
  • गेहू लोकवन का न्यूनतम भाव 2660 रु उच्चतम भाव 2849 रु और मॉडल भाव 2730 रु रहा ।
  • गेहू पूर्णा का न्यूनतम भाव 2602 रु उच्चतम भाव 2870 रु और मॉडल भाव 2766 रु रहा ।
  • गेहू मालवराज का न्यूनतम भाव 2100 रु उच्चतम भाव 2452 रु और मॉडल भाव 2402 रु रहा ।
  • गेहू मिल का न्यूनतम भाव 2390 रु उच्चतम भाव 2520 रु और मॉडल भाव 2420 रु रहा ।
  • चना काँटा का न्यूनतम भाव 4441 रु उच्चतम भाव 5570 रु और मॉडल भाव 5305 रु रहा ।
  • चना मोसमी का न्यूनतम भाव 5400 रु उच्चतम भाव 6390 रु और मॉडल भाव 6010 रु रहा ।
  • चना सफेद का न्यूनतम भाव 7296 रु उच्चतम भाव 8471 रु और मॉडल भाव 8001 रु रहा ।
  • चना काटकु का न्यूनतम भाव 5709 रु उच्चतम भाव 5870 रु और मॉडल भाव 5720 रु रहा ।
  • सोयाबीन पिला का न्यूनतम भाव 2009 रु उच्चतम भाव 4355 रु और मॉडल भाव 4240 रु रहा ।
  • मसूर का न्यूनतम भाव 4260 रु उच्चतम भाव 6360 रु और मॉडल भाव 6161 रु रहा ।
  • राई का न्यूनतम भाव 5850 रु उच्चतम भाव 6250 रु और मॉडल भाव 6001 रु रहा ।
  • मक्का -नीलामी नहीं हुयी।
  • मुंग का न्यूनतम भाव 6980 रु उच्चतम भाव 7225 रु और मॉडल भाव 6998 रु रहा ।
  • प्याज का न्यूनतम भाव 300 रु उच्चतम भाव 1561 रु और मॉडल भाव 760 रु रहा ।
  • लहसुन का न्यूनतम भाव 1500 रु उच्चतम भाव 7000 रु और मॉडल भाव 3320 रु रहा ।

आईए अब जानते हैं कल के मुताबिक आज कौन से फसलो के भाव में सबसे बड़ी गिरावट और किसके भाव में तेजी देखी गई।कल के मुकाबले आज की तुलना में सबसे बड़ी गिरावट गेहूं सुजाता के उच्चतम भाव में दर्ज की गई, जो रु 4052 से घटकर रु 3442 हो गया यानी रु 610 की कमी दिखी। वहीं सबसे ज़्यादा तेजी चना सफेद के उच्चतम भाव में देखने को मिली, जो रु 8030 से बढ़कर रु 8471 हो गया यानी रु 441 की बढ़त हुई। इसके अलावा चना मोसमी में रु 421 की तेजी (रु 5969 से रु 6390), चना काँटा में रु 50 की बढ़त (रु 5520 से रु 5570), और चना काटकु में रु 70 की तेजी (रु 5800 से रु 5870) दर्ज की गई। गेहूं पूर्णा के उच्चतम भाव में रु 75 की तेजी (रु 2795 से रु 2870) और गेहूं मिल में रु 19 की हल्की बढ़त (रु 2501 से रु 2520) रही, जबकि गेहूं मालवराज के उच्चतम भाव में रु 18 की हल्की गिरावट (रु 2470 से रु 2452) देखने को मिली। सोयाबीन पिला के उच्चतम भाव में रु 44 की तेजी (रु 4311 से रु 4355), मसूर में रु 21 की गिरावट (रु 6381 से रु 6360), और मुंग में रु 121 की गिरावट (रु 7346 से रु 7225) दर्ज की गई। प्याज के उच्चतम भाव में रु 50 की बढ़त (रु 1511 से रु 1561) और लहसुन के उच्चतम भाव में रु 210 की गिरावट (रु 7210 से रु 7000) रही। राई के उच्चतम भाव में रु 335 की तेजी दर्ज की गई (रु 5915 से रु 6250) आज मंडी में बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिली। ऐसे ही डेली मंडी भाव के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ।

यह भी पढ़ेचना बना महंगा सौदा, मंडी में बना चर्चा का विषय, जानिए 2 जुलाई का रतलाम मंडी भाव

Leave a Comment