Gardening tips: बारिश के मौसम में करी पत्ते का पौधा होगा बरगद जैसा खूब घना, बस पौधे में एक चुटकी डालें ये चमत्कारी चीज हर डाल पर निकलेगी नई पत्तियां

ये चीज करी पत्ते के पौधे को घना बनाने के लिए बहुत असरदार साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

बारिश में करी पत्ते का पौधा होगा खूब घना

अक्सर कुछ लोग नर्सरी से करी पत्ते का पौधा लाकर घर में लगाते है लेकिन कई महीनों तक पौधे की ग्रोथ में कोई फर्क नहीं दिखाई देता है ऐसे में पौधे को अच्छे उर्वरक की जरूरत होती है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो करी पत्ते के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है ये चीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी इसमें मौजूद तत्व पौधे की ग्रोथ को बढ़ावा देते है और हरा भरा बनाने में मदद करते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े

करी पत्ते के पौधे में डालें ये चीज

करी पत्ते के पौधे में डालने के लिए हम आपको ह्यूमिक एसिड के बारे में बता रहे है ह्यूमिक एसिड एक प्राकृतिक पदार्थ है जो पौधे की ग्रोथ और पौधे के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। ये पौधे की जड़ों के विकास को बढ़ावा देता है पोषक तत्वों के अवशोषण में सुधार करता है और पौधे को तनावों के प्रति अधिक सहनशील बनाता है। ह्यूमिक एसिड मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाता है और मिट्टी की संरचना को बेहतर बनाता है जिससे करी पत्ते के पौधे की ग्रोथ तेजी से बढ़ने लगती है और पौधा खूब घना होता है।

कैसे करें उपयोग

करी पत्ते के पौधे में ह्यूमिक एसिड का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में 1-2 ग्राम ह्यूमिक एसिड को मिलाना है फिर इसे करी पत्ते के पौधे में डालना है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में नई पत्तियों और नई टहनियों का विकास होगा और पौधा तेजी से बढ़ने लगेगा। इसका उपयोग महीने में एकबार पौधे में कर सकते है।

यह भी पढ़े

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment