ये खाद बगीचे में लगे सभी पौधों के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधों को भरपूर नुट्रिशन देते है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
फूलों से लदे रहेंगे गुलाब-गुड़हल के पौधे
अक्सर लोगों को गार्डनिंग का बहुत शौक होता है और अपने बगीचे में लगे सभी पौधों की देखभाल बहुत अच्छे से करते है और पौधों को तरह-तरह की खाद देते रहते है आज हम आपको एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो फल फूल सभी तरह के पौधों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है। इसको बनाने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है जो आपको आपके घर ही मिल जाएगी। इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे की ग्रोथ और फूल फल की संख्या को बढ़ाने में लाभकारी होते है। तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर है।

गुलाब-गुड़हल अपराजिता के पौधों में डालें ये चीज
बगीचे में लगे गुलाब-गुड़हल अपराजिता जैसे कई पौधों में डालने के लिए हम आपको वर्मीकम्पोस्ट, लकड़ी की राख, नीम खली, जाइम खाद, एप्सम सॉल्ट से बने प्राकृतिक जैविक फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है। वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी की जल धारण क्षमता को बढ़ाता है और पौधों को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है लकड़ी की राख और नीम खली पौधों को कीटों से मुक्त रखती है लकड़ी की राख एक उत्कृष्ट उर्वरक है जो पोटेशियम, कैल्शियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्वों के गुणों से भरपूर होती है नीम की खली एक प्राकृतिक कीटनाशक और फंगीसाइड के रूप में काम करती है जो पौधों को कीटों और बीमारियों से बचाने में मदद करती है। जाइम खाद मिट्टी के स्वास्थ्य और गुणवत्ता में सुधार करता है पौधों की वृद्धि को बढ़ावा देता है और फल फूल की उपज की गुणवत्ता को बढ़ाता है। एप्सम सॉल्ट पौधों को अधिक घना और स्वस्थ बनाने और अधिक फूल पैदा करने में मदद करता है। इन सभी चीजों से बने घोल का इस्तेमाल पौधों में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
बगीचे में लगे गुलाब-गुड़हल अपराजिता जैसे कई पौधों में वर्मीकम्पोस्ट, लकड़ी की राख, नीम खली, जाइम खाद, एप्सम सॉल्ट से बने फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए 2 लीटर पानी में एक मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट, एक मुट्ठी लकड़ी की राख, एक मुट्ठी नीम खली, 2 चम्मच जाइम खाद, और 2 चम्मच एप्सम सॉल्ट को डालकर 2 दिन के लिए छोड़ देना है फिर इस फर्टिलाइजर में 10 गुना पानी ओर मिलाकर पौधों में डालना है ऐसा करने से पौधों को महत्वपूर्ण पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधों में फूल फल खूब आएंगे।