अपराजिता में फूल की कमी है तो इस लेख में एक ऐसी खाद की जानकारी देने जा रहे हैं, जो रसोई घर से रोजाना निकलती है, और उसे फेंकने के बजाय पौधे को दे सकते हैं-
अपराजिता का फूल कैसे लगाएं
अपराजिता के लिए यहां पर हम खाद की जानकारी लेकर आए हैं। लेकिन उससे पहले हम इसे लगाने का तरीका भी जान लेते हैं। जिन लोगों के घर में पौधा नहीं लगा है तो वह लगा भी सकते हैं। अपराजिता का पौधा आप बीज से तैयार कर सकते हैं, पुराने पौधे में बहुत सारे बीज मिल जाते हैं, तो बीजों को बस रेतीली मिट्टी में छिड़क देना है और पानी देना है, आराम से यह उग आएगा। फिर पौधे को सपोर्ट देना है, लकड़ी लगा देनी है, और खरपतवार बीच-बीच में निकलना रहना है। अच्छे विकास के लिए गोबर की खाद, वर्मी कंपोस्ट खाद दे सकते हैं, पौधा छोटा है तो जल्दी बड़ा होगा।

अपराजिता को घना कैसे करें
पौधा लगाने के बाद उसे घना करना जरूरी होता है, जिससे उसमें ज्यादा शाखाएं रहेंगी तो फूल भी अधिक आएंगे। इसके लिए आपको पिचिंग करना है। यानी कि बीच-बीच में कटिंग करते रहना है, और इसके लिए आपको अपराजिता के ऊपर के भाग से कटिंग करते रहना है। जिससे नई-नई शाखाएं आएंगी, पौधा घना होगा। साथ ही आपको इस बात का ध्यान रखना है की जमीन से थोड़ी दूर तक बिल्कुल पत्तियां ना हो, पत्तियां हटा दे, छोटी-छोटी टहनी है तो वह भी हटा दे, जिससे मिट्टी में धूप लगे साथ ही मिट्टी साफ रहे उसमें पत्तियां ना गिरी हो, नहीं तो कीड़े लग सकते है।
यह भी पढ़े- लौकी की बेल के जड़ में 1 चीज से बनी यह मटके वाली खाद डालें, इतनी फलेगी की दुकान लगाना पड़ जाएगा
अपराजिता के लिए रसोई से निकलने वाली खाद
अपराजिता के पौधे को पूरा पोषण देने के लिए आपके रसोई का कचरा ही काफी है। जिसमें यहां पर प्याज की बात की जा रही है। प्याज का छिलका जो की सब्जी बनाते समय लोग प्याज का इस्तेमाल करते हैं, तो छिलका फेंक देते हैं। आप उसका इस्तेमाल अपराजिता के पौधे में कर सकते हैं। जिसके लिए प्याज के छिलके को एक दिन के लिए पानी में भिगोकर रखना है, और फिर छान कर उस पानी में उतना ही साफ पानी मिलाना है और मिट्टी में डालना है।
ध्यान रखें मिट्टी गीली नहीं होनी चाहिए। जब आप इस खाद का इस्तेमाल करते हैं इसमें आप आधा चम्मच कॉफी पाउडर भी मिला सकते हैं, और इस मिश्रण को 15 दिन में इस्तेमाल कर सकते हैं। अपराजिता के पौधे में बहुत ज्यादा फूल आएंगे। इस खाद से पोटाश, फास्फोरस, नाइट्रोजन जैसे कई तरह के पोषक तत्व पौधे को मिलेंगे।