Gardening tips: बरसात के मौसम में मोगरे के पौधे में डालें ये 2 चीज, गुच्छों में कलियों और फूलों से भर जाएगा पौधा माली भी करता है स्वयं इस्तेमाल, जाने नाम

ये खाद मोगरे के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है क्योकि ये पौधे को कीटों से बचाने के साथ फूलों की पैदावार को बढ़ाने का भी काम करती है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

कलियों और फूलों से भर जाएगा मोगरे का पौधा

अक्सर बरसात के मौसम में पेड़ पौधों में कीड़ें अपना घर बनाते है जिससे पौधे की ग्रोथ में काफी दिक्कते आती है ये चीज बरसात के मौसम में मोगरे के पौधे को कीटों से बचाने के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे की ग्रोथ को भी बढ़ावा देते है। ये चीजें आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी। ये पौधे को हरा भरा फूलों से लदा बनाने का काम करती है इनका इस्तेमाल मोगरे के पौधे में जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: सिर्फ ये एक गोली अपराजिता के पौधे में फूंक देगी जान, पौधे में खिलेंगे अनगिनत संख्या में फूल, जाने पौधे से फूल लेने का राज

 बरसात में मोगरे के पौधे में डालें ये 2 चीज

मोगरे के पौधे में डालने के लिए हम आपको फ्रेश चाय पत्ती और लहसुन के छिलकों के बारे में बता रहे है ये एक प्राकतिक खाद के रूप में काम करते है चाय पत्ती नाइट्रोजन का एक अच्छा स्रोत होती है जो पौधे में फूलों की उपज को बढ़ाने का काम करती है चाय पत्ती मिट्टी को भुरभुरा बनाने के साथ उसकी उर्वरता और गुणवत्ता को बढ़ाने में मदद करती है चाय पत्ती में मौजूद नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम मोगरे के पौधे में फूलों की संख्या और आकार को बढ़ाने में भी असरदार साबित होते है। लहसुन के छिलके में सल्फर होता है जो एक प्राकृतिक कीटनाशक है ये पौधे को कीटों और बिमारियों से बचाने का काम करता है लहसुन के छिलके मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ जोड़ते है जिससे मिट्टी की जल धारण क्षमता और उर्वरता में सुधार होता है।

कैसे करें उपयोग

मोगरे के पौधे में फ्रेश चाय पत्ती और लहसुन के छिलकों का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए पहले मोगरे के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर गमले के ऊपर की थोड़ी सी मिट्टी को निकल लेना है इसके बाद मिट्टी में एक चम्मच फ्रेश चाय पत्ती और लहसुन के छिलकों को डालना है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में फूलों की संख्या बढ़ेगी।

यह भी पढ़े Gardening tips: बेलपत्र का पौधा होगा हरा-भरा खूब घना, बस पौधे में एक चम्मच डालें ये चीज अनगिनत तीन-तीन साबुत पत्तियों से लद जायेगा पौधा

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment