बरसात में ऐसे नींबू का नया पौधा खुद से बनायें, घर में होगा गर्मियों में नींबू का भंडार, सिर्फ 10 मिनट में जानें कैसे नया पौधा तैयार करें

On: Monday, June 30, 2025 11:00 AM
एयर लेयरिंग से नया पौधा कैसे तैयार करें

घर पर नींबू का पौधा तैयार करना बहुत ही आसान है तो चलिए बताते हैं 10 मिनट के समय में कैसे एक नया पौधा तैयार कर सकते हैं जिसमें बहुत सारे नींबू आएंगे-

घर पर इस विधि से तैयार करें नींबू का नया पौधा

बरसात में नींबू हो या कोई भी फल उसका नया पौधा घर पर तैयार किया जा सकता है। जिसके लिए आपको सिर्फ 10 मिनट का समय देना होगा और एक नया पौधा तैयार हो जाएगा। अगर आपके घर पर या आसपास कहीं नींबू का पुराना पौधा है, जिसमें बहुत ज्यादा फल आते हैं, बढ़िया वैरायटी है तो उससे दूसरा पौधा तैयार करके अपने घर पर लगा सकते हैं। इसे लगाने के लिए एयर लेयरिंग विधि का इस्तेमाल किया जाता है। एयर लेयरिंग करके एक पुराने पेड़ से नया पौधा तैयार किया जा सकता हैं। जिसमें इसी के तरह फल आते हैं।

अगर आपको उस वैरायटी का दूसरा फल का पौधा नहीं खरीदना है तो उसी से एयर लेयरिंग करके घर पर दूसरा पौधा तैयार कर सकते हैं तो चलिए बताते हैं एयर लेयरिंग से नया पौधा कैसे तैयार होता है, कितना समय लगता है।

यह भी पढ़े-घर में लगाएं चीनी का पेड़, हानिकारक चीनी को कहें टाटा बाय-बाय, चीनी से 30 गुना ज्यादा मीठा है इसका पत्ता, जानें पेड़ का नाम और इसे लगाने का तरीका

एयर लेयरिंग से नया पौधा कैसे तैयार करें

  • नींबू का नया पौधा तैयार करने के लिए एयर लेयरिंग की विधि बहुत ही शानदार है। जिसमें आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी। जैसे की धारदार चाकू, जिसमें एयर लेयरिंग के लिए ग्राफ्टिंग बडिंग नाइफ आता है जो की धारदार होता है आपके पास यह नहीं है तो पेपर काटने वाला चाकू भी ले सकते हैं। इसके अलावा पन्नी का टुकड़ा लेंगे, इसके लिए कुछ पन्नी लेनी है और उसे चौकोर आकार में काट लेना है। उसके बाद कोकोपीट लेना है और उसे पानी में हल्का सा भीगा देना है, साथ ही बाँधने के लिए कुछ रस्सी चाहिए होगी।
  • इन सब चीजों को इकट्ठा करने के बाद उस पेड़ के पास जाइए जिससे एयर लेयरिंग करना है।
  • फिर एक टहनी का चुनाव कीजिए जिसमें हम गोटी बांधेंगे। जी हां एयर लेयरिंग को देसी भाषा में गोटी बांधना भी कहा जाता है।
  • किसी बढ़िया टहनी को ले लीजिए और उसके बीच में 1.5 इंच की जगह पर उसका छिलका उतार दीजिए, बरसात के समय छिलका निकल आता है आसानी से।
  • जैसा कि आप तस्वीर में देख पा रहे हैं। इसी तरह छिलका निकाल देना है, और उस जगह पर हल्का सा खरोच देना है बहुत ही थोड़ा सा खरोचना है।
  • फिर गीला कोकोपीट लेकर उस जगह पर रखना है और पन्नी की मदद से कोकोपीट को ढक कर रस्सी से अच्छे से बांध देना है।
  • रस्सी से इस तरीके से बांधना है कि पन्नी से कोकोपीट की तरफ हवा न जाए। यानि कि बिल्कुल बंद कर देना है, बाहर की हवा बिल्कुल अंदर नहीं जानी चाहिए।
  • अगर आपके घर में कोई बढ़िया फंगीसाइड है तो थोड़ा सा कोकोपीट में मिला सकते हैं ताकि फंगस ना लगे।
  • इसके बाद लगभग एक-दो महीने में इसमें जड़ पन्नी से दिखाई देने लगेगी, और फिर आप नीचे की तरफ से इसे काट कर दूसरी जगह पर लगा सकते हैं। जिसमें पन्नी को निकाल देंगे और किसी बड़े आकार के गमले में इसे लगा देंगे।
  • ध्यान रखें अगर आपको एयर लेयरिंग करनी है तो इस समय कर सकते हैं, और एक-दो महीने में सितंबर के अंतिम सप्ताह तक जब तक बारिश होती है, पौधे को दूसरी जगह पर लगा देंगे तो बेहतर होगा।

यह भी पढ़े-मिर्च का पौधा फूल-फल से लबालब भर जाएगा, रसोई में रखी यह 3 चीज पौधे में डाल दे, फिर पत्तियां मुड़ने, फंगस लगने की समस्या भी खत्म

Leave a Comment