Gardening tips: बरसात में तोरई के पौधे में लगेगी हरी-हरी चिकनी तोरई, पौधे में डालें ये चमत्कारी घोल बाजार से खरीदने की झंझट होगी खत्म

On: Sunday, June 29, 2025 1:00 PM
Gardening tips: बरसात में तोरई के पौधे में लगेगी हरी-हरी चिकनी तोरई, पौधे में डालें ये चमत्कारी घोल बाजार से खरीदने की झंझट होगी खत्म

ये घोल तोरई के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है इसमें मौजूद तत्व पौधे में लगी तोरई की गुणवत्ता में सुधार करते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

तोरई के पौधे में लगेगी हरी-हरी चिकनी तोरई

बरसात के मौसम में तोरई की बेल तेजी से बढ़ती है लेकिन बेल में तोरई की उपज बढ़ाने के लिए हम आपको कुछ ऐसी चीजों से बने घोल के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है इसमें बहुत अधिक पोषक तत्व के गुण होते है जो बेल में लगी तोरई की गुणवत्ता को बढ़ाते है। इस फर्टिलाइजर का इस्तेमाल तोरई के पौधे में जरूर करना चाहिए जिससे पौधे को कई लाभ पहुंचते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: किचन में रखी ये चीज महीने में एकबार मनी प्लांट में डालें, बरसात में रॉकेट की तरह बढ़ेगा पौधा, जाने पौधे को घना करने का राज

तोरई के पौधे में डालें ये चीज

तोरई के पौधे में डालने के लिए हम आपको केले के छिलके, नीम खली और दही से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये एक जैविक प्रभावी खाद है। जो तोरई के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होती है केले के छिलके में पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे के विकास के लिए महत्वपूर्ण होते है। ये फूलों को झड़ने से रोकते है और फलों की गुणवत्ता में सुधार करते है। नीम खली पौधे के लिए एक प्राकृतिक कीटनाशक का काम करती है ये पौधे को कीटों और रोगों से बचाती है नीम खली मिट्टी में फंगस और हानिकारक बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकती है। जिससे तोरई की पैदावार बढ़ती है।

कैसे करें उपयोग  

तोरई के पौधे में केले के छिलके, नीम खली और दही से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक गिलास पानी में 2 केले के छिलके को काटकर डालना है और पानी को थोडा उबालना है फिर पानी को ठंडा करने के बाद छिलकों को अलग कर के पानी को छान लेना है फिर उसमे एक चम्मच नीम खली, एक चम्मच दही और थोड़ा पानी मिलाकर तोरई के पौधे में इस फर्टिलाइजर को डालना है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पौधक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में तोरई की उपज कई गुना बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़े Gardening tips: मोगरे के पौधे में डालें ये 2 रूपए की चमत्कारी चीज, पत्तियों से ज्यादा पौधे में दिखेंगे चमचमाते अनगिनत फूल, जाने पौधे से फूल लेने का राज

Leave a Comment