Desi Jugaad: कभी नहीं देखी होगी ऐसी गजब ट्रिक, बिना छुहे किसान भाई ने जमीन पर लगाए पौधे, टनाटन जुगाड़ देखे नहीं हटा पाया कोई अपनी नजर…

Desi Jugaad: कभी नहीं देखी होगा ऐसी गजब ट्रिक, बिना छुहे किसान भाई ने जमीन पर लगाए पौधे, टनाटन जुगाड़ देखे नहीं हटा पाया कोई अपनी नजर… आईये देखते है किसान भाई ने ये जुगाड़ कैसे लगाया।

Desi Jugaad

सोशल मीडिया पर कई ऐसे अतरंगी जुगाड़ वीडियो वायरल होते है जिन्हें देखकर हम भी काफी ज्यादा हैरान रह जाते है और इनपर भरोसा नहीं कर पाते है ये जुगाड़ सोशल मीडिया पर सबके काफी जयादा काम आते है और लोग इस जुगाड़ को अपने घर पर अपनाकर अपने कामों को काफी ज्यादा आसान कर लेते है, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ काफी तेजी से वायरल; हो रहा है जिसमे एक शख्स ने अपने दिमाग से पौधे लगाने का काम बेहद आसान कर दिया जिसमे ना तो किसी प्रकार की मेहनत लगी और ना ही किसी प्रकार का कोई खर्चा हुआ आईये देखते है शख्स का पूरा जुगाड़ वीडियो।

पौधे लगाने का गजब जुगाड़

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक शख्स ने अपने हाथ में कोन जैसी चीज पकड़ रखी है, जो रस्सी और डंडा बांधकर बनाई गई है। वो बहुत आराम से टूल को मिट्टी में रखता है और दूसरा शख्स कोन के अंदर पौधा डाल देता है दरसल किसान के साथ इस काम को करने के लिए वहां पर न तो ज्यादा मजदूर हैं और न ही कोई इसके लिए हाथों का उपयोग कर रहा है।

खेत में बीज या पौधा लगाने के लिए 6-7 लोगों की आवश्यकता होती है। सबसे पहले लूज मिट्टी वाली एक मेड़ तैयार की जाती है, जिससे गड्ढे खोदने की जरूरत न पड़े। फिर इस पर हलके हाथों से एक लाइन से सही दूरी बनाकर पौधे लगा दिए जाते हैं। इस काम में काफी समय और पैसा खर्च होता है। लेकिन इस जुगाड़ से ये काम बिलकुल आसानी से हो जायेगा और आपको इसके लिए किसी प्रकार का खर्चा नहीं करना पड़ेगा।

जुगाड़ देख लोगों ने बांधें तारीफों के पूल

सोशल मीडिया की कई साइट्स पर इस वीडियो को शेयर किया जाता है इसके बाद इस वीडियो को काफी जयादा बार देखा जा चूका है जिससे ये जुगाड़ लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया और किसान भाई के भी यह जुगाड़ काफी ज्यादा काम आया है जिसके बाद उनकी इतनी बड़ी समस्या का समाधान हो गया है और वह आसानी से पौधे लगा पा रहे है।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें Kisaan Jugaad: ना ही कोई खर्चा ना ही कोई मेहनत, शख्स ने भिड़ाया ऐसा मास्टरमाइंड जुगाड़ जिसे देख आप भी करेंगे Wah-Wah!

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।