Kisaan Jugaad: ना ही कोई खर्चा ना ही कोई मेहनत, शख्स ने भिड़ाया ऐसा मास्टरमाइंड जुगाड़ जिसे देख आप भी करेंगे Wah-Wah!

Kisaan Jugaad: ना ही कोई खर्चा ना ही कोई मेहनत, शख्स ने भिड़ाया ऐसा मास्टरमाइंड जुगाड़ जिसे देख आप भी करेंगे Wah-Wah!

Kisaan Jugaad

दोस्तों सोशल मीडिया एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है जहां पर कई किसान भाई अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए तरह-तरह के खुरपाति दिमाग लगाकर जुगाड़ बना लेते हैं और दुनिया भर में फेमस हो जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक किसान भाई ने बहुत ही तगड़ा और आसान जुगाड़ लगाया है।

जिससे बहुत ही बड़ी समस्या का समाधान हो सकता है और यह जुगाड़ अन्य किसान भाइयों के भी बहुत ही ज्यादा काम आने वाला जुगाड़ है जिससे उनके खेतों में खाद डालने की समस्या दूर हो जाएगी और काफी ज्यादा आसानी से वह अपने खेतों में खाद डाल पाएंगे और इसमें मेहनत और खर्चा दोनों ही नहीं होने वाला है तो है ना यह कमाल का जुगाड़, आईये देखते हैं शख्स का पूरा वीडियो।

शख्स ने भिड़ाया मास्टरमाइंड जुगाड़

दोस्तों शख्स ने वीडियो में बताया है कि उसने दो चीजों की मदद से इस खाद डालने वाले जुगाड़ को बनाया है। शख्स ने पहले एक बोरी ली है और एक बकेट लिया है। शख्स ने बकेट में खाद को डाल दिया है और इस बोरी को नीचे जमीन पर बिछाकर उसे बीच में से कट कर लिया है।

जैसे ही आप आगे वीडियो में देखेंगे कि शख्स ने बोरी को फिर पहना और उसने बकेट को बोरी के अंदर रख दिया और वह आपको खाद डालता हुआ खेतों में नजर आ रहा है। इससे खाद डालने का काम काफी ज्यादा आसान हो गया है। यह बोरी वाला जुगाड़ करने किसान भाइयों के भी बहुत ही ज्यादा काम आया है और उन्हें काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं भी दी है।

वीडियो देख खुली की खुली रह गयी किसानों की आँखें

दोस्तों सोशल मीडिया की कई साइट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके बाद लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और इस बोरी वाले जुगाड़ की काफी ज्यादा तारीफ पर भी कर रहे हैं। किसान भाई भी इस बोरी वाले जुगाड़ से बहुत ही ज्यादा इंप्रेस हुए हैं और लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं और किसानों के तारीफ के पूल बांध रहे हैं। साथ ही इसे ना ही तो कोई खर्चा हुआ है और ना ही किसी प्रकार का मेहनत करनी पड़ी है और यह जुगाड़ आसानी से तैयार हो गया है।

देखें Video

यह भी पढ़ें Jugaad Video: 100% गारंटी के साथ ये जुगाड़ कर देगा आपकी बोलती बंद, किसान भाई ने खुरापाती दिमाग लगाकर किया घंटों का काम मिनटों में…

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।