Gardening tips: लौकी के पौधे में डालें ये गोली, लंबी-लंबी स्वादिष्ट लौकी से लदी रहेगी बेल पडोसी भी पूछेंगे लौकी की उपज बढ़ाने का क्या है राज

On: Tuesday, June 24, 2025 10:00 AM
Gardening tips: लौकी के पौधे में डालें ये गोली, लंबी-लंबी स्वादिष्ट लौकी से लदी रहेगी बेल पडोसी भी पूछेंगे लौकी की उपज बढ़ाने का क्या है राज

ये चीज लौकी के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इसमें मौजूद तत्व लौकी की बेल को मजबूत और स्वस्थ बनाते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

लंबी-लंबी स्वादिष्ट लौकी से लदी रहेगी बेल

अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत शौक होता है और वह लोग लौकी जैसी कई सब्जियों के पौधे लगाना बहुत पसंद करते है कई बार कुछ लोगों के लौकी के पौधे में लौकी की उपज अच्छे से नहीं होती है पोषक तत्व की कमी से फल छोटे रहे जाते है और कुछ फलों में रोग लगने लगते है जिससे लौकी की पैदावार में गिरावट होने लगती है आज हम आपको लौकी के पौधे के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो लौकी की उपज बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है ये चीज आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगी। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुलाब के पौधे में नहीं आ रहे है फूल तो पौधे में डालें ये एक चीज, बरसात में अनगिनत फूलों से लद जायेगा छोटा सा पौधा, जाने नाम

लौकी के पौधे में डालें ये चीज

लौकी के पौधे में डालने के लिए हम आपको कैल्शियम की गोली के बारे में बता रहे है। ये पौधे में कैल्शियम की कमी को तेजी से पूरा करती है। कैल्शियम की गोली पौधे के विकास, फल लगने और ओवर हेल्थ के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। कैल्शियम कोशिका भित्ति को मजबूत बनाता है जिससे पौधा हवा, बारिश और कीटों से होने वाले नुकसान के प्रति अधिक प्रतिरोधी हो जाता है साथ ही ये पौधे को तनाव से मुक्त रखने में मदद करता है जिससे पौधे का विकास बेहतर होता है और पौधे में स्वस्थ लंबी लंबी लौकी लगने लगती है।

कैसे करें उपयोग

लौकी के पौधे में कैल्शियम की गोली का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक कैल्शियम की गोली को पौधे की मिट्टी में दबा देना है और पानी की सिंचाई कर देना है ऐसा करने से गोली धीरे धीरे मिट्टी में घुलने लगेगी जिससे पौधे की जेड मजबूत होंगी और लौकी की बेल में फूल, फल अधिक संख्या में आएंगे। आपको बता दें इसका उपयोग महीने में सिर्फ एकबार पौधे में करना है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मनी प्लांट में करें इस 1 रूपए की चीज का स्प्रे, एक भी कीड़ा पौधे के आस-पास नजर नहीं आएगा

Leave a Comment