ये चीज मनी प्लांट को कीटों से दूर रखने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को कीड़ों से दूर रखते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज।
स्वस्थ पत्तियों से लदी रहेगी मनी प्लांट की बेल
मनी प्लांट एक खूबसूरत पत्तियों वाला पौधा है कुछ लोगों के पौधे में कभी कभी कीटों का अटैक होने लगता है जिससे पौधे की पत्तियां खराब होने लगती है कीड़े पत्तियों को खाने लगते है ऐसे में पौधे को कीड़ों से दूर रखने के लिए आज हम आपको एक ऐसे कीटनाशक घोल के बारे में बता रहे है जो मनी प्लांट के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है इस कीटनाशक को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है इसमें बहुत अधिक तत्व के गुण होते है जो पौधे को हरा भरा रखते है।

मनी प्लांट में डालें ये चीज
मनी प्लांट में डालने के लिए हम आपको नीम की पत्तियां और शैम्पू से बने कीटनाशक घोल के बारे में बता रहे है नीम की पत्तियां पौधे में जैविक कीटनाशक का काम करती है नीम की पत्तियों में एंटीफंगल, एंटी बेक्टेरियल गुण होते है जो फंगल संक्रमणों और कीटों को रोकने में मदद करते है। ये एक प्राकृतिक उपचार है जिसका उपयोग बिना किसी हानिकारक रसायनों के किया जा सकता है। शैम्पू मनी प्लांट की पत्तियों को साफ करता है जिससे पत्तियां चमकदार और स्वस्थ दिखती हैं। ये धूल और गंदगी को हटाने में मदद करता है और कीड़ों को भी पौधे से दूर रख सकता है। मनी प्लांट में इन दोनों चीजों का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
मनी प्लांट में नीम की पत्तियां और शैम्पू से बने कीटनाशक घोल का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले नीम की पत्तियों को पानी में अच्छे से उबाल लेना है फिर पानी को छानकर ठंडा करके उसमे एक रूपए वाले शैम्पू को घोल लेना है फिर एक स्प्रे बोतल में इस लिक्विड को भरकर पौधे में अच्छे से सब जगह स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधा कीड़ों से दूर रहेगा और पौधा हरा भरा होगा।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













