जून में करें टमाटर की इस किस्म की खेती, 75 दिनों में होगी अंधाधुन उपज के साथ जबरदस्त कमाई खेती से हो जायेंगे धनवान, जाने नाम

On: Monday, June 23, 2025 11:56 AM

टमाटर की ये किस्म की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी किस्म है।

जून में करें टमाटर की इस किस्म की खेती

टमाटर की खेती के लिए ये किस्म का चयन करना किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित होता है क्योकि ये किस्म कम समय में तैयार हो जाती है और अधिक पैदावार देती है इसका उपयोग आमतौर पर ताजा खाने, सलाद, और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों में किया जाता है इसकी खेती में लागत भी ज्यादा नहीं आती है आप टमाटर की इस किस्म की खेती से बहुत जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है हम बात कर रहे है टमाटर की अविनाश-2 किस्म की खेती की ये टमाटर की एक संकर (हाइब्रिड) किस्म है जो भारत में उगाई जाती है।

यह भी पढ़े बरसात में करें धान की ये किस्म की खेती, 40 क्विंटल प्रति एकड़ मिलेगी बंपर उपज मार्केट में है खूब डिमांड खेती से आएंगे अंधाधुन पैसे, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप टमाटर की अविनाश-2 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। टमाटर की अविनाश-2 किस्म की खेती के लिए जल निकासी वाली काली दोमट, रेतीली दोमट और लाल दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। इसकी बुवाई से पहले खेत की 3-4 बार जुताई करनी चाहिए इसकी खेती में 60×45 सेमी की दूरी पर पौधों की रोपाई करनी चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग जरूर करना चाहिए रोपाई के बाद टमाटर की अविनाश-2 किस्म की फसल करीब 75 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप टमाटर की अविनाश-2 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त उपत्पादन देखने को मिलेगा। एक एकड़ में टमाटर की अविनाश-2 किस्म की खेती करने से करीब 250 से 300 क्विंटल तक उत्पादन होता है आप इसकी खेती से 2 से 2.5 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है ये टमाटर की एक उन्नत किस्म है जो उच्च उपज और उच्च गुणवत्ता के लिए जानी जाती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: अपराजिता के पौधे में खिलेंगे सैकड़ों फूल, बस पौधे में डालें ये FREE की चीज अनगिनत कलियों और फूलों से लद जाएगी बेल

Leave a Comment