इस सब्जी की खेती से कमाएं लाखों रूपए, जून-जुलाई में करें बुवाई जमकर बरसेगा पैसा मार्केट में है खूब डिमांड, जाने नाम

On: Saturday, June 21, 2025 9:44 AM
इस सब्जी की खेती से कमाएं लाखों रूपए, जून-जुलाई में करें बुवाई जमकर बरसेगा पैसा मार्केट में है खूब डिमांड, जाने नाम

इस सब्जी की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी होती है इसकी डिमांड बाजार में बहुत देखने को मिलती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से इसकी खेती से बारे में विस्तार से जानते है।

जून-जुलाई में करें इस सब्जी की बुवाई

लौकी की खेती के लिए ये किस्म का चुनाव करना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है क्योकि ये किस्म बहुत अधिक उपज देने वाली होती है जिसे किसान अक्सर पसंद करते है। इसकी खेती में लागत भी ज्यादा नहीं आती है लौकी की किस्म में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है जिससे फसल को बीमारियों से बचाने में मदद मिलती है। आप इसकी खेती से जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है हम बात कर हे है लौकी की काशी कुंडल किस्म की खेती की ये लौकी की एक लोकप्रिय और अधिक उपज देने वाली किस्म है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मोगरे के पौधे में खिलेंगे अंधाधुन फूल, बस पौधे में डालें ये FREE की चीज चमचमाते फूलों और कलियों से भर जायेगा पौधा

कैसे करें खेती

अगर आप लौकी की काशी कुंडल किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। लौकी की काशी कुंडल किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली हल्की दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर या वर्मीकम्पोस्ट खाद डालनी चाहिए। इस किस्म की लौकी की वृद्धि के लिए 26 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान उपयुक्त होता है। बुवाई के बाद लौकी की काशी कुंडल किस्म की फसल करीब 60-70 दिनों में तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप लौकी की काशी कुंडल किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को प्राप्त होगी एक हेक्टेयर में लौकी की काशी कुंडल किस्म की खेती करने से करीब 32 से 58 टन पैदावार होती है। आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। ये लौकी की एक उच्च पैदावार देने किस्म है। इसलिए इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुलाब के पौधे में डालें 10 रूपए की ये देसी खाद, ढेरों कलियों और फूलों से लद जाएगा पौधा, जानिए नाम

Leave a Comment