धान इस विधि से लगाएं, बिजली-पानी 30 फीसदी कम लगेगा, सरकार से प्रति एकड़ ₹4500 अलग से मिलेंगे, मजदूरों की जरूरत भी नहीं पड़ेगी

On: Friday, June 20, 2025 2:03 PM
DSR तकनीक से धान की बुवाई

धान की एक ऐसी विधि यहां पर जानेंगे जिसमें सरकार प्रति एकड़ ₹4500 देगी, साथ ही बिजली पानी की खपत 30% कम हो जाएगी-

धान की खेती की विधि

धान की खेती कई विधियों से की जा सकती है। जिसमें आपको बता दे कि राज्य सरकार की तरफ से एक शानदार विधि पर किसानों को 4500 रुपए दिए जा रहे हैं। इससे किसान इस विधि से खेती करने के लिए आकर्षित हो। दरअसल, कुछ ऐसे भी किसान है जिनके क्षेत्र में पानी, बिजली आदि की समस्या आती है। ऐसे किसानों के लिए यह विधि वरदान से कम नहीं है। क्योंकि इसमें 30 फीसदी बिजली और पानी की खपत कम होती है। जिससे खेती की लागत घट जाती है, पानी की भी बचत होती है, इसके अलावा नर्सरी तैयार नहीं करना पड़ता। जिससे मजदूरों का खर्चा भी बच जाता है।

DSR तकनीक से धान की बुवाई

दरअसल, यहां पर DSR तकनीक से धान की बुवाई की बात की जा रही है। जिसमें 25 से 30 फीसदी पानी की बचत होती है और बिजली की खपत भी 20 से 20-30 फीसदी कम हो जाती है। यहां पर नर्सरी नहीं तैयार करनी पड़ती। जिससे मजदूर नहीं लगाने पड़ते। रोपाई के लिए इस विधि से किसान खेती करेंगे, तो कार्बन उत्सर्जन कम होगा। मिट्टी की उर्वरता बढ़ेगी। जिससे किसानों को आने वाले समय भी भी फायदा होगा। धान की सीधी बिजाई की विधि बहुत आसान है। किसानों के लिए सुविधाजनक है।

यह भी पढ़े- लहसुन बोने की यह 1 नंबर मशीन फटाफट करेगी काम, और मजदूरों की छुट्टी, पैदावार होगी शानदार

कहां मिल रही 4500 रुपए प्रोत्साहन राशि

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा धान की सीधी बिजाई के लिए 4500 रुपए प्रति एकड़ किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। क्योंकि इसमें पानी की खपत कम होती है, जैसा कि आप जानते होंगे इस समय हरियाणा में भूजल स्तर घट रहा है, जो की चिंता का विषय है। अगर धान जैसी फसल जिसमें अधिक पानी की जरूरत होती है। किसान नर्सरी तैयार करके रोपाई करके लगाएंगे तो ज़्यादा पानी लगेगा। जिससे भूजल स्तर कम होता जाएगा और आने वाले समय में किसानों को खेती के लिए पानी नहीं बचेगा।

यह भी पढ़े- आधा खर्च सरकार उठाएगी आमदनी पूरी किसान की, एप्पल बेर सहित इन 4 फलों की खेती पर 50% अनुदान के लिए यहां करें संपर्क

Leave a Comment