गमलें में डाले ये खाद पौधे बढ़ेंगे रॉकेट की स्पीड से, बिना केमिकल की है, फूल-फल और सब्जी सबके लिए है Best . चलिए जानें इस खाद के बारें में।
गमलें में डलने वाली खाद है अलग
अगर आपको भी बागवानी का शौक है, आपने घर के गार्डन, बालकनी या छत पर फल, फूल और सब्जी के पौधे लगा रखे हैं तो आपके लिए आज हम एक बेहतरीन खाद की जानकारी लेकर आए हैं। क्योंकि आजकल बाजार में कई तरह की खाद मिल रही है। लेकिन गमलें में लगे पौधे में सभी खाद डालना अच्छा नहीं होता है। कभी-कभी पौधे खाद की वजह से भी सूख जाते हैं।
इसलिए गमले में वही खाद डालनी चाहिए जो गमले के लिए बेस्ट हो। तो आज हम एक ऐसे खाद के बारे में जानेंगे जिससे आप गमले में लगे पौधों को पोषण दे सकते हैं और पौधे की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं। अगर आप यह खाद पौधे में डालेंगे तो आपको सेहतमंद फल और सब्जी मिलेंगे। साथ ही फूल वाले पौधे भी खिल उठेंगे। तो चलिए जानते हैं इस खाद के बारे में और इसका इस्तेमाल कैसे करना है।

यह भी पढ़े- छत पर ऐसे लगाएं लौकी का पौधा, खाते-खाते थक जाएंगे और बांटने लगेंगे, जानिए लौकी लगाने की पूरी जानकारी
फूल-फल और सब्जी सबके लिए है Best खाद है
- दरअसल, हम वर्मी कंपोस्ट खाद की बात कर रहे हैं। वर्मी कंपोस्ट मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने में मदद करती है।
- वर्मीकंपोस्ट पौधों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करती है। बढ़ने की स्पीड को बढ़ा देती है।
- वर्मी कंपोस्ट खाद को केंचुआ खाद के नाम से भी जाना जाता है।
- साथ ही आपको बता दे की केंचुआ खाद अगर आप गमले में डालते हैं तो इससे गमले की मिट्टी के कार्बनिक गुण बढ़ जाते हैं।
- वर्मी कंपोस्ट खाद एक जैविक खाद होती है इसमें किसी तरह का केमिकल नहीं होता। जिससे फल और सब्जी सेहत के लिए बढ़िया होते हैं तो अगर आपने अपने घर के गमले में पौधे लगा रखे है तो मिट्टी के सतह पर दो मुट्ठी वर्मी कंपोस्ट खाद फैलाकर अच्छे से पानी डाल दें।