तेज धूप-भारी बारिश से फसल को बचाएगा यह देसी जुगाड़, जहां लाखों का आता था खर्चा वह 1000-500 में हो जाएगा

On: Thursday, June 19, 2025 11:39 AM
तेज धूप और बारिश से फसल को बचाने का जुगाड़

किसान अगर सीधी धूप और ज्यादा बारिश से फसल को बचाना चाहते हैं तो चलिए आपको एक ऐसा जुगाड़ बताते हैं जो कि सस्ते में काम पूरा कर देगा-

तेज धूप और बारिश से फसल को बचाने का जुगाड़

खेती में नर्सरी तैयार करते समय या पौधों की रोपाई के बाद कुछ दिन तक उसे तेज धूप और भारी-बारिश से पौध को बचाना चाहिए नहीं तो फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाती है। एक बार फसल की जड़ मजबूती पकड़ लेती है तो फिर उसे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। लेकिन शुरुआती दौर पर उसे तेज धूप से और ज्यादा बारिश से बचाना पड़ता है, ऐसे में आपको एक शानदार जुगाड़ बताने जा रहे हैं जो की लाखों का खर्च होने से बचा सकता है।

इस देसी जुगाड़ से किसान हुआ फेमस

हमारे देश में किसान भी देसी जुगाड़ का इस्तेमाल करके खेती के काम को आसान और कम खर्च वाला बना लेते हैं। जिसमें राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले एक किसान ने प्लास्टिक की पन्नी का इस्तेमाल किया है, उन्होंने प्लास्टिक की पॉलिथीन शीट को बांस की लकड़ी की मदद से कच्चे घर के छतनुमा अकार देकर फसल को सीधी धूप और बारिश के तेज धार से बचाया है। यह उपाय छोटे पौधों के लिए बहुत ही ज्यादा असरदार है, इसमें ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा।

यह भी पढ़े- बरसात में किसानों का कवच बनेगी यह फसल, बंपर पैदावार से भर देगी तिजोरी, जानिये बरसात में खेती की सही विधि

लाखों के खर्चे की जगह 1000-500 में होगा कम

यह जुगाड़ ग्रीन हाउस का काम करता है, यह एक देसी तकनीकी वाला ग्रीनहाउस है, जैसा कि आप जानते हैं एक बड़ा पॉलीहाउस बनाने में लाखों का खर्चा आ जाता है। लेकिन छोटे किसान इतना ज्यादा खर्चा नहीं कर सकते। लेकिन आपको बता दे की सरकार ग्रीन हाउस, पॉलीहाउस पर सब्सिडी देती है। लेकिन अगर किसान अधिक खर्च नहीं करना चाहते तो पारदर्शी प्लास्टिक के पॉलिथीन शीट का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे खर्चा कम आएगा।

यह भी पढ़े- मूंगफली फटाफट छील देती है यह मशीन, किसानों के लिए बन गई वरदान, सरकार भी दे रही 60% तक अनुदान, जानिए कैसे मिलता है फायदा

Leave a Comment