Gardening Tips: सिर्फ 2 रूपए की ये चीज तुलसी के पौधे को बना देगी बरगद जैसा घना, एकबार पौधे में डालें निकलने लगेगी नई-नई पत्तियां

On: Wednesday, June 18, 2025 9:00 PM
Gardening Tips: सिर्फ 2 रूपए की ये चीज तुलसी के पौधे को बना देगी बरगद जैसा घना, एकबार पौधे में डालें निकलने लगेगी नई-नई पत्तियां

तुलसी के पौधे को बरसात में हरा भरा रखने के लिए ये चीज बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को कीटों से मुक्त रखते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

तुलसी का पौधा होगा बरगद जैसा घना

आज हम आपको तुलसी के पौधे के लिए एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो तुलसी के पौधे को हरा भरा खूब अधिक घना बनाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में रखी एक चीज से बहुत आसानी से बना सकते है। इस फर्टिलाइजर की महक कीट चींटियों को बिलकुल पसंद नहीं होती है जिससे वह पौधे के आस भी नहीं भटकते है। ये चीज अगर आपके घर में नहीं है तो आपको ये बाजार में 2 रूपए में आसानी से मिल जाएगी। इसका उपयोग तुलसी के पौधे में जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening Tips: लौकी के पौधे में डालें ये 5 तरह की खाद, सिर्फ 5 दिन में हर बेल पर लदकर लगेगी लंबी-लंबी लौकी, जाने नाम

तुलसी के पौधे में डालें ये चीज

तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको कपूर की गोली के बारे में बता रहे है कपूर एक कीटनाशक के रूप में काम करता है फंगस और कीड़ों को पौधे से कोसों दूर रखता है। इसमें मौजूद तत्व पौधे की ग्रोथ को बढ़ावा देते है जिससे पौधे में नई पत्तियों का विकास होता है कपूर तुलसी की सुगंध को बढ़ाता है जो घर के वातावरण को भी सकारात्मक बनाता है कपूर की तेज महक चींटियों और चूहों को पौधे के आस पास भी नहीं आने देती है। कपूर तुलसी के पौधे को स्वस्थ और हरा-भरा रखने में मदद करता है।

कैसे करें उपयोग

तुलसी के पौधे में कपूर की गोली का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और गुणकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में 2 कपूर की गोली के पाउडर को घोल लेना है फिर एक स्प्रे बोतल में भर इस फर्टिलाइजर को तुलसी के पौधे में अच्छी तरह से स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधे को पोषक तत्व मिलेंगे और पौधा हरा भरा होगा इसका उपयोग महीने में सिर्फ एक बार पौधे में करना है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: करेले के पौधे में डालें ये एक रूपए की चीज, अनगिनत करेलों से लद जाएगी बेल तोड़ते तोड़ते थक जाएंगे, जाने नाम

Leave a Comment