Desi Jugaad: हाथी जैसी भारी से भारी भरकम चीज भी उठेगी सिर्फ 1 सेकंड में, शख्स ने जुगाड़ बताया किसानों की समस्या का तोड़

Desi Jugaad: हाथी जैसी भारी से भारी भरकम चीज भी उठेगी सिर्फ 1 सेकंड में, शख्स ने जुगाड़ बताया किसानों की समस्या का तोड़, आईये देखते है शख्स का शानदार जुगाड़।

Desi Jugaad

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई अतरंगी और अजीबोगरीब जुगाड़ वीडियो वायरल होते हैं। लोग तरह-तरह के जुगाड़ लगाकर सोशल मीडिया पर मशहूर हो जाते हैं लोग उनकी बहुत ही ज्यादा तारीफें करते हैं और उनके तरह-तरह के जुगाड़ से बहुत ही ज्यादा इंप्रेस भी होते हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स ने ऐसा तगड़ा जुगाड़ लगाया है जिससे आप भारी से भारी सामान को भी चुटकियों में उठा लेंगे और इसे उठाने में आपको किसी तरह की मेहनत भी नहीं लगेगी और ना ही किसी तरह का खर्चा होगा और आप आसानी से जितना भारी समान हो उतने भारी सामान को उठा सकेंगे। आईये देखते हैं शख्स का जबरदस्त जुगाड़।

वाह जी वाह क्या जुगाड़ लगाया

शख्स ने वीडियो में बताया है कि उसने कुछ चीजों की मदद से इस जुगाड़ को तैयार किया है। उसने एक लोहे का पाइप लिया है और नीचे एक छोटे लोहे का पाइप जोड़ा है और उसके नीचे उसने दो टायर जोड़े हैं साथ ही शख्स ने इसे जोड़ने के लिए और भारी चीजों को उठाने के लिए पीछे एक नट बोल्ट जोड़ा है और उसने नट बोल्ट एंगल से जोड़ा हुआ दिखाया है।

आगे की वीडियो में शख्स ने इस यंत्र से भारी भरकम चीजों को उठाने की प्रक्रिया बताई है। शख्स ने बताया है कि आपको इसे उठाने के लिए पहले इसे किसी भी चीज पर फिट करना होगा और इसके नट बोल्ट को कस देना होगा। फिर आप इस चीज को कहीं से भी कहीं तक ले जा सकते हैं।

जुगाड़ देख लोगों ने बांधे तारीफों के पूल

दोस्तों यह जुगाड़ अन्य किसान भाइयों के काफी ज्यादा काम आया है। सोशल मीडिया की कई साइट पर इसे शेयर किया गया है जिसके बाद लोग इसे अपने परिचितों और दोस्तों को खूब शेयर कर रहे हैं और इस जुगाड़ पर काफी ज्यादा चर्चा भी कर रहे हैं किसान भाई का ऐसा जबरदस्त जुगाड़ देख किसान भाई काफी ज्यादा इंप्रेस हुए हैं और इसे अपने घर पर भी अपना रहे हैं जिससे यह जुगाड़ लोगों के बहुत ही ज्यादा काम आ रहा है और भारी से भारी चीजों को लोग आसानी से उठा पा रहे हैं।

देखें Video

Desi Jugaad

यह भी पढ़े Jugaad Video: ना कोई मशीन, ना कोई बड़ा खर्चा, शख्स ने दिखाया फ्री में गन्ने का जूस निकालने का 1 no. जुगाड़…

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।