Gardening Tips: तुलसी के पौधे में डालें रसोई में रखी ये चीज का पानी, पौधे की ग्रोथ के साथ सुख समृद्धि में भी होगी बेशुमार वृद्धि, जाने नाम

On: Tuesday, June 17, 2025 1:00 PM
Gardening Tips: तुलसी के पौधे में डालें रसोई में रखी ये चीज का पानी, पौधे की ग्रोथ के साथ सुख समृद्धि में भी होगी बेशुमार वृद्धि, जाने नाम

तुलसी के पौधे में इस चीज का पानी डालना बहुत शुभ माना जाता है और इसमें मौजूद तत्व पौधे की ग्रोथ को भी बढ़ावा देते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

तुलसी की ग्रोथ और सुख समृद्धि में भी होगी वृद्धि,

वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है इस पौधे में देवी देवता का वास होता है अक्सर कुछ लोगों के घर में लगा तुलसी का पौधा सुख जाता है ऐसे में पौधे डालने के लिए हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो न केवल पौधे की ग्रोथ को बढ़ावा देती है बल्कि घर में सुख समृद्धि यश में तेजी से वृद्धि लाती है इसको पौधे में डालने घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी इसमें मौजूद तत्व पौधे को पोषण देने का काम करते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गुलाब के पौधे में डालें किचन में रखी ये 2 चीज, मरते पौधे में भी खिलने लगेंगे अनगिनत फूल डबल स्पीड से बढ़ेगा पौधा, जाने नाम

तुलसी के पौधे में डालें ये चीज

तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको गुड़ के बारे में बता रहे है गुड़ का पानी तुलसी के पौधे में डालना बहुत शुभ माना जाता है ये धन सम्बंधित समस्याओं को खत्म करता है और घर से नकारात्मक ऊर्जा को कोसों दूर रखता है गुड़ में मौजूद पोषक तत्व आयरन और पोटैशियम पौधे के विकास में मदद करते है। इसके अलावा, गुड़ डालने से मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होता है जिससे पौधा हरा-भरा और स्वस्थ रहता है। तुलसी के पौधे में गुड़ का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

तुलसी के पौधे में गुड़ का उपयोग बहुत ज्यादा लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में 100 ग्राम गुड़ की घोलना है फिर तुलसी के पौधे की मिट्टी में इस पानी को डालना है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होते है जिससे पौधे में नई नई पत्तियां निकलने लगती है। इसका उपयोग महीने में एकबार तुलसी के पौधे में करना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening Tips: बरसात में मनी प्लांट की बेल सैकड़ों पत्तियों से लद जाएगी, बस पौधे में डालें ये एक चीज रॉकेट की तरह बढ़ेगा पौधा, जाने नाम

Leave a Comment