Gardening Tips: करेले के पौधे में डालें ये एक रूपए की चीज, अनगिनत करेलों से लद जाएगी बेल तोड़ते तोड़ते थक जाएंगे, जाने नाम

On: Tuesday, June 17, 2025 10:00 AM
Gardening Tips: करेले के पौधे में डालें ये एक रूपए की चीज, अनगिनत करेलों से लद जाएगी बेल तोड़ते तोड़ते थक जाएंगे, जाने नाम

ये चीज करेले के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इसमें मौजूद तत्व को पोषण देने का काम करते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

अनगिनत करेलों से लद जाएगी बेल

अक्सर करेले के पौधे में कीटों का प्रकोप बहुत ज्यादा देखने को मिलता है जिससे करेले की पैदावार में भी बहुत गिरावट होने लगती है और बेल की ग्रोथ रुक जाती है आज हम आपको एक ऐसी सस्ती चीज के बारे में बता रहे है जो करेले के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है ये चीज आपको आपके घर के बाथरूम में ही आसानी से मिल जाएगी। इसका उपयोग करेले के पौधे में जरूर करना चाहिए जिससे पत्तियां चमकदार और फलों का विकास अच्छे से होता है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गुलाब के पौधे में डालें किचन में रखी ये 2 चीज, मरते पौधे में भी खिलने लगेंगे अनगिनत फूल डबल स्पीड से बढ़ेगा पौधा, जाने नाम

करेले के पौधे में डालें ये चीज

करेले के पौधे में डालने के लिए हम आपको एक रूपए वाले शैम्पू के बारे में बता रहे है शैम्पू पौधे के लिए एक कीटनाशक काम काम करता है शैम्पू में मौजूद तत्व पौधे को कीटों और रोगों से बचाने में मदद करते है। शैम्पू से बना लिक्विड फर्टिलाइजर पत्तियों को साफ करता है जिससे पौधा बेहतर ढंग से सांस ले पाता है और प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया ठीक से होती है। स्वस्थ पत्तियां बेहतर प्रकाश संश्लेषण करती है जिससे पौधे की वृद्धि में सुधार होता है और फलों की संख्या भी अधिक होती है करेले के पौधे में शैम्पू से बना लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

करेले के पौधे में शैम्पू का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक रूपए वाले शैम्पू को घोल लेना है फिर एक स्प्रे बोतल में भरकर पौधे में सभी जगह अच्छे से स्प्रे करना है ऐसा करने पत्तियों में लगी धूल और कीट रोग साफ़ हो जायेंगे और बेल में करेले की उपज जबरदस्त होगी। इसका उपयोग आप महीने में दो बार पौधे में कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: बरसात में मनी प्लांट की बेल सैकड़ों पत्तियों से लद जाएगी, बस पौधे में डालें ये एक चीज रॉकेट की तरह बढ़ेगा पौधा, जाने नाम

Leave a Comment