क्या है ‘ओल’ जिसकी खेती के लिए सरकार दे रही 1 लाख 40 हजार रुपए, यहां जानें कैसे मिलेगा अनुदान और खेती के फायदे

ओल की खेती के लिए सरकार 140000 रुपए अनुदान के रूप में किसानों को दे रही है, चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर-

ओल की खेती में मुनाफा

धान-गेहूं जैसी फसलों की खेती में अगर किसान की कमाई नहीं हो रही तो ओल की खेती कर सकते हैं, जो को शाकाहारियों का मटन भी कहा जाता है। यह सेहत के लिए लाभकारी होता है, ओल जिमीकंद को कहा जाता है। इसकी खेती से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह पौष्टिक और औषधि गुण से भरपूर होता है। इसकी खेती में मेहनत भी काम आती है, खर्चा भी कम होता है। इस फसल को कीट और फफूंद का खतरा कम होता है, जिससे किसानों का खर्चा भी कम हो जाता है।

ओल की खेती के लिए सब्सिडी

ओल की खेती के फायदे देखते हुए सरकार इसकी खेती के लिए सब्सिडी दे रही है। जिसमें आपको पता दे कि बिहार राज्य सरकार द्वारा ओल की खेती के लिए 140000 रुपए की सब्सिडी जा रही है। दरअसल, वित्तीय वर्ष 2025-26 में ओल की खेती का सरकार ने पांच एकड़ में लक्ष्य रखा है। इसकी खेती में आने वाली लागत के बारे में बिहार उद्देश्य उद्यान निदेशालय का कहना है कि 2481600 रु एक एकड़ में खर्च आता है। जिसमें किसानों को 140000 रुपए अनुदान के रूप में मिलेगा। जिससे खेती की लागत में किसानों की आर्थिक मदद होगी।

यह भी पढ़े- मूंग और उड़द के किसानों में खुशी की लहर, सीएम डॉ मोहन यादव ने की MSP पर खरीदी की घोषणा, 5 दिन में होगा रजिस्ट्रेशन, देखें वीडियो

कैसे मिलेगा अनुदान का फायदा

ओल की खेती के लिए सब्सिडी बिहार के किसानों को मिलेगी। जिसमें आपको बता दे की कृषि विभाग, उद्दान निदेशालय की यह पहल है, किसानों की आजीविका में सुधार करने के लिए यह योजना चलाई जा रही है। किसानों को बिहार उद्यान निदेशालय के द्वारा ओल की खेती के लिए सब्सिडी जा रही है, अनुदान सीधे किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के द्वारा भेजा जाएगा। ताकि प्रक्रिया पूरी तरीके से पारदर्शी होगी, किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।

यह भी पढ़े- नारियल के कचरे से घर पर बनेगा शक्तिशाली खाद, मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाएं पौधे को दें पोषण, जाने पौधों के विकास के लिए कैसे करें फ्री की खाद का निर्माण

Leave a Comment