Gardening tips: तोरई के पौधे में डालें ये 1 चीज, एक भी फल नहीं झड़ेगा बाजार से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने नाम

On: Saturday, June 14, 2025 9:00 PM
Gardening tips: तोरई के पौधे में डालें ये 1 चीज, एक भी फल नहीं झड़ेगा बाजार से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने नाम

ये चीज तोरई के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। इसमें मौजूद तत्व पौधे में तोरई की संख्या को बढ़ाते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

तोरई का एक भी फल नहीं झड़ेगा

अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत शौक होता है और अपने घर के बगीचे में तरह-तरह के पेड़ पौधे लगाना बहुत पसंद करते है कई बार तोरई के पौधे में फूल तो बहुत अधिक मात्रा में आते है लेकिन पोषक तत्वों की कमी से झड़ कर नीचे गिर जाते है। जिससे तोरई की उपज में गिरावट होती है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो तोरई के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening tips: करी पत्ते का पौधा होगा जंगल जैसा घना, मिट्टी में डालें ये 10 रु की चीज, खुशबूदार पत्तियों से हरा भरा डबल स्पीड से बढ़ेगा छोटा-सा पौधा

तोरई के पौधे में डालें ये 1 चीज

तोरई के पौधे में डालने के लिए हम आपको सरसों की खली के बारे में बता रहे है। सरसों की खली पौधे के लिए एक प्राकृतिक खाद का काम करती है। ये पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करती है जड़ों को मजबूत करती है और मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाती है। सरसों की खली में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे प्रमुख पोषक तत्व होते है जो पौधे के विकास, फूलों और फलों के उत्पादन के लिए आवश्यक होते है। इसको मिट्टी में डालने से मिट्टी की संरचना में सुधार होता है और फूल झड़ने की समस्या भी खत्म होती है। इसलिए तोरई के पौधे में इस खाद का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

तोरई के पौधे में सरसों की खली का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और गुणकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में 100 ग्राम सरसों की खली को रात भर के लिए भिगोकर ररख देना है फिर उसमे थोड़ा और पानी मिलकर तोरई के पौधे में जड़ के पास डालना है ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में दिन दूनी रात चौगुनी तोरई लगेगी। इसका उपयोग आप पौधे में महीने में 2 बार कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: बरसात के मौसम में बैंगन के पौधे में डालें ये स्पेशल चीज, फूल झड़ने की समस्या होगी खत्म माली ने बताया फलों की पैदावार बढ़ाने का टॉप सीक्रेट

Leave a Comment