Desi Jugaad: किसान भाई ने बनाया सांपों को पकड़ने का ब्रम्हास्त्र, खेत हो या पेड़ अब नहीं छुप कर बैठ पायेगा एक भी सांप…

On: Sunday, July 14, 2024 1:00 PM
Desi Jugaad

Desi Jugaad: किसान भाई ने बनाया सांपों को पकड़ने का ब्रम्हास्त्र, खेत हो या पेड़ अब नहीं छुप कर बैठ पायेगा एक भी सांप…

Desi Jugaad

दोस्तों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म माना जाता है, यहां पर लोग तरह-तरह की वीडियो अपलोड करते हैं और लोगों की तारीफें बटोर लेते हैं। लेकिन कई लोग ऐसी वीडियो अपलोड करते हैं जो लोगों के काफी ज्यादा काम में आ जाती है और तरह-तरह के जुगाड़ लगाकर सोशल मीडिया पर फेमस हो जाते हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आपको एक शख्स सांप को पकड़ने का जुगाड़ बताता हुआ नजर आ रहा है। शख्स ने सांप को पकड़ने का जुगाड़ इतना ज्यादा आसान और शानदार लगाया है कि इसे देखकर और किसान भाई भी इससे बहुत ही ज्यादा इंप्रेस हुए हैं और इस जुगाड़ को भी अपने घर पर अपना रहे हैं। यह जुगाड़ सांप पकड़ने के काम में बहुत ही ज्यादा काम आने वाला है जिससे खेतों में बारिश के समय जो सांप घुस आते हैं उन्हें हम इस जुगाड़ से आसानी से पकड़ सकते हैं, आईए देखते हैं शख्स का पुरा जुगाड़।

किसान भाई ने बनाया सांपों को पकड़ने का ब्रम्हास्त्र

शख्स ने इस जुगाड़ को बनाने का तरीका वीडियो में बताया है। वीडियो में शख्स ने बताया है कि उसने एक बड़ा पाइप का डंडा लिया है और उसके आगे उसने दो प्लेट लगाई है। साथ ही शख्स ने इन प्लेटों को एक स्प्रिंग और साइकिल के ब्रेक वायर से जोड़ा है। पीछे साइकिल का ब्रेक वायर अटैच है जहां शख्स ने ब्रेक का लीवर लगाया है जैसे ही शख्स ब्रेक का लीवर दबाता है वैसे ही आगे की दोनों प्लेट आपस में जुड़ जाती है और आसानी से आप इस जुगाड़ से सांपों को पकड़ सकते हैं।

जुगाड़ देख इम्प्रेस हुए लोग

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई किसान भाइयों ने इस वीडियो को देखा है जिसके बाद कई किसान भाई इस वीडियो में दिखाए गए जुगाड़ को अपने घर पर भी अपना रहे हैं और अपनी सांपों से बचाने की समस्या को दूर कर पा रहे हैं। इस समस्या के कारण किसान भाइयों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है, सांप पकड़ने का यंत्र आने के बाद उन्हें इन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और वह आसानी से खेत में बारिश के समय आने वाले सांप को आसानी से पकड़ लेंगे और साथ ही किसान भाइयों ने शख्स के इस जुगाड़ की बहुत ही तारीफ़ भी करी है जिससे यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हुए जा रहा है।

देखें Video

Desi Jugaad

यह भी पढ़ें Jugaad Video: ना कोई मशीन, ना कोई बड़ा खर्चा, शख्स ने दिखाया फ्री में गन्ने का जूस निकालने का 1 no. जुगाड़…

1 thought on “Desi Jugaad: किसान भाई ने बनाया सांपों को पकड़ने का ब्रम्हास्त्र, खेत हो या पेड़ अब नहीं छुप कर बैठ पायेगा एक भी सांप…”

  1. इसके अंदर हल्का सा नर्म सा रबड़ लगा दें ताकि सांप को कोई चोट न पहुंचे। जुगाड अच्छा तैयार किया है

    Reply

Leave a Comment