अपराजिता के पौधे में पोषक तत्व की कमी को पूरा करने के लिए पौधे को पौष्टिक खाद देने की बहुत जरूरत होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है पौधे को कौन सी खाद देनी चाहिए।
अपराजिता में दिन दूनी रात चौगुनी होगी फूलों की वृद्धि
अपराजिता एक बेहद सुंदर फूल का पौधा है इस पौधे में फूलों की उपज को बरकरार रखने के लिए पौधे की देखभाल के साथ अच्छी खाद देना भी एक महत्वपूर्ण काम होता है आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि इन चीजों में पोषक तत्व बहुत अधिक मात्रा में होते है जो पौधे को नुट्रिशन देने का काम करते है। अपराजिता के पौधे में इन चीजों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जिससे पौधे की ग्रोथ भी तेजी से होती है।

अपराजिता के पौधे में डालें ये चीजें
अपराजिता के पौधे में डालने के लिए हम आपको नीम खली, वर्मीकम्पोस्ट, चाय पत्ती और सूखे हुए केले के छिलके के बारे में बता रहे है। नीम खली पौधे के लिए एक जैविक कीटनाशक का काम करती है ये पौधे को कीट रोग से मुक्त रखती है। इसमें मौजूद तत्व चीटियों को पौधे के आस भी नहीं भटकने देते है। वर्मीकम्पोस्ट पौधे की मिट्टी को उपजाऊ और भुरभुरा बनाती है वर्मीकम्पोस्ट को पौधे की मिट्टी में डालने से मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ती है जिससे पौधे को अधिक पोषक तत्व प्राप्त होते है। चाय पत्ती अपराजिता के पौधे के लिए एक प्राकृतिक खाद का काम करती है चाय पत्ती में नाइट्रोजन बहुत अधिक मात्रा में होता है जो पौधे में फूलों की सुंदरता और संख्या को कई गुना बढ़ाता है सूखे हुए केले के छिलके में मौजूद पोटेशियम पौधे में कलियों को गिरने से बचाने में मदद करता है और अधिक संख्या में कलियां बनाने में मदद करता है। केले के छिलके में पोटेशियम, फॉस्फोरस और कैल्शियम होता है जो पौधे को स्वस्थ और हरा-भरा रखने में मदद करता है।
कैसे करें उपयोग
अपराजिता के पौधे में नीम खली, वर्मीकम्पोस्ट, चाय पत्ती और सूखे हुए केले के छिलके का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करना है और पौधे में लगे सूखे फूल और पीली पत्तियों को निकाल देना है फिर मिट्टी एक चम्मच नीम खली, एक चम्मच वर्मीकम्पोस्ट, एक चम्मच सूखे हुए केले के छिलके के पाउडर को डालना है इसके बाद एक लीटर पानी में एक चम्मच चाय पत्ती को डालकर उबालना है फिर पानी ठंडा करके पौधे में चाय पत्ती के पानी को डालना है ऐसा करने से पौधे को अधिक मात्रा में पोषण प्राप्त होगा जिससे पौधे में फूल खूब आएंगे।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













