कृषि उपकरणों की मदद से बिना किसी मजदूर के खेती का सारा काम किया जा सकता है, आइए आपको बताते हैं कि सरकार किन उपकरणों पर सब्सिडी दे रही है-
कृषि उपकरणों से खेती का काम आसान
पहले के समय में खेती करना बहुत मुश्किल हुआ करता था, मेहनत लगती थी, जिसके चलते लोग शिक्षा और नौकरी को बढ़ावा देने लगे, लेकिन अब खेती का काम आसान हो गया है, अब हाथों की जगह मशीनों से काम हो सकता है, जिसके चलते मजदूरों की जरूरत नहीं पड़ती, यानी लागत भी कम लगती है, समय पर काम हो जाता है, मेहनत भी कम करनी पड़ती, तो अगर आपके पास जमीन है और आप खेती करते हैं, तो आइए आपको उन कृषि यंत्रो के बारे में बताते हैं, जहां से जुताई से लेकर कटाई तक का काम पूरा किया जा सकता है।

इन कृषि उपकरणों पर मिल रही है सब्सिडी
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार किसानों को खेती के लिए ट्रैक्टर, रोटावेटर, कल्टीवेटर, पंप सेट जीरो टिल सीड फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन, सब्सिडी पर उपलब्ध करा रही है। कृषि यंत्रों पर एक लाख रुपये से अधिक की छूट दी जा रही है, जिससे किसानों के लिए खेती करना आसान हो जाएगा। इन कृषि यंत्रों पर एक लाख रुपये से अधिक की छूट दी जा रही है। किसानों को कृषि यंत्रों की कीमत के हिसाब से सब्सिडी मिलेगी। तो आइए जानते हैं आवेदन प्रक्रिया के बारे में।
कैसे मिलेगा योजना का लाभ
कृषि यंत्रीकरण योजना उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की एक लाभकारी योजना है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले किसानों को बुकिंग करानी होगी और फिर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
बुकिंग की पुष्टि होने पर टोकन मनी भी जमा करनी होगी, जिसमें ₹100000 तक की सब्सिडी के लिए ₹2500 और उससे अधिक सब्सिडी के लिए ₹5000 है।। लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा, इसलिए इच्छुक किसान जल्द से जल्द बुकिंग करा लें।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद