छत पर ऐसे लगाएं लौकी का पौधा, खाते-खाते थक जाएंगे और बांटने लगेंगे, जानिए लौकी लगाने की पूरी जानकारी

छत पर ऐसे लगाएं लौकी का पौधा, खाते-खाते थक जाएंगे और बांटने लगेंगे, जानिए लौकी लगाने की पूरी जानकारी। जिसमें बीज लगाने, पौधा घना करना और घर पर कीटनाशक बनाने के बारें में बताया गया है।

छत पर ऐसे लगाएं लौकी का पौधा

घर की छत या बालकनी में आप लौकी का पौधा एक गमले में लगा सकते हैं। जिसके लिए यहां पर हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं। जिससे बड़े ही आसानी से आप घर पर लौकी का पौधा लगाकर ताजी हरी सब्जी खा सकते हैं। लौकी आपको इतनी मिलेगी की खाते-खाते थक जाएंगे और पड़ोसियों को बांटना पड़ जाएगा। जैसा कि आप जानते हैं बाजार में केमिकल वाली सब्जियां मिलती है, तो अगर आप चाहे तो अपनी सेहत बनाने के लिए घर पर लौकी उगा सकते हैं। जो की सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगी। तो चलिए जानते हैं लौकी उगाने के बारे में संपूर्ण जानकारी।

बीज से लौकी कैसे लगाएं

  • बीज से लौकी का पौधा उगाने के लिए आपको बाजार से बढ़िया क्वालिटी के बीज लाने होंगे। आप घर बैठे ऑनलाइन भी बीज मंगा सकते हैं। लौकी कई तरीके होती है जैसे लंबी, छोटी वाली गोल लौकी, बड़ी गोल लौकी आदि। तो आप किसी भी लौकी के बीज मंगा कर घर पर लौकी लगा सकते हैं।
  • जिसके लिए आपको बढ़िया से मिट्टी तैयार करनी होगी। जिसमें 40% वर्मी कंपोस्ट और 20% नदी की रेत लेना है, और बाकी मिट्टी मिलानी है।
  • बीज लगाने से पहले आपको उन्हें एक गिलास पानी में 5 से 6 घंटे के लिए भिगोकर रखना है।
  • गमले में आप लौकी लगा रहे हैं तो 18 इंच गहराई वाला गमला लें। आप चाहे तो प्लास्टिक के कंटेनर ले सकते हैं या को या फिर कोई बड़ी बाल्टी।
  • अब आपको एक गमले में करीब 4 से 5 बीज लगाने हैं। अगर सारे पौधे उगते हैं तो आप बाकी को निकाल कर तीन से चार पौधे ही एक गमले में रखें। तभी पौधे ज्यादा लौकी देंगे। क्योंकि अगर आपने एक गमले में ज्यादा लौकी लगा दी तो उन्हें पोषण कम मिलेगा।
  • फिर जब पौधे बड़े होने हो जाए तो आपको लकड़ी से उनको सपोर्ट देना है। जिसके लिए आप बांस की लकड़ी और धागा लेकर एक टांट बना सकते हैं।
छत पर ऐसे लगाएं लौकी का पौधा, खाते-खाते थक जाएंगे और बांटने लगेंगे, जानिए लौकी लगाने की पूरी जानकारी

यह भी पढ़े- घर में बढ़ती उमस से हैं परेशान तो लगाइए ये 6 पौधे, दूर होगी उमस, खूबसूरत फूलों और हरियाली से खुशनुमा हो जाएगा माहौल

लौकी के पौधे को घना कैसे करें

पौधा अगर आप घना करना चाहते हैं की पौधा सीधा ऊपर ना जाए बल्कि चारों तरफ फैले तो उसके लिए आप 1g 2G 3G कटिंग कर सकते हैं। इससे क्या होता है की पौधा घना होता है। ज्यादा शाखाएं नीचे की तरफ फोड़ता है। जिसके लिए आपको क्या करना है कि पौधे के टॉप एरिया से पिंच कर देना है। आप अपने हाथों से ऊपर की कलियां तोड़ देंगे तो पौधा घना होगा।

पौधे से फूल और छोटी लौकी गिरे तो क्या करें

इसके अलावा अगर आपके लौकी के पौधे में झड़ने की समस्या आ रही है। यानी कि फूल और छोटी-छोटी लौकियाँ झड़ जा रही है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। जिसमें पोलिनेशन ना होना है तो आप अपने हाथों से पोलिनेशन कर सकते हैं। जिसे हैंड पोलिनेशन कहते हैं। इसके अलावा अगर मक्खी लग रही है जो छोटी लौकियों को खाकर सुखा दे रही है तो आप घर पर कीटनाशक बनाकर छिड़क सकते हैं। जिसके लिए आपको तंबाकू की आवश्यकता होगी।

जी हां जो तंबाकू लोग खाते हैं वह आप एक चम्मच लेंगे और 2 लीटर पानी के साथ उबालकर ठंडा करके एक स्प्रे बोतल में भर लेंगे और शाम के वक्त पौधे में स्प्रे कर देंगे इससे मक्खी दूर हो जाएगी। इसके आलावा लौकी के पौधे में आप समय-समय पर खाद डाल सकते है। जिसमें अगर आप चाहे तो छांछ/मठ्ठा डाल सकते है।

यह भी पढ़े- ना सूखेंगे ना गलेंगे, बरसात शुरू होते ही गमलें में लगे सब्जी और फूल के पौधे बचाने के लिए करें ये काम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद