अगर धान की खेती करने जा रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं ऐसा तरीका जिससे पैसा, समय सब कुछ बचेगा, पानी भी कम लगेगा-
धान की खेती
कई किसान धान की खेती करने लगे हैं, जिसमें इस समय धान की खेती के कई तरीके सामने आ रहे हैं, वहीं कुछ किसान स्मार्ट तरीके से धान की खेती करने जा रहे हैं, जिसमें 25% पानी की बचत होगी और हर हेक्टेयर में ₹10000 का खर्च कम आएगा, इसके अलावा उत्पादन भी ज्यादा होगा, उनकी फसल अन्य किसानों से 10 दिन पहले तैयार हो जाएगी, खेत खाली हो जाएगा, और कम खर्चा होने उनकी आमदनी अधिक होगी तो आइए आपको बताते हैं कौन सा है ये तरीका।

धान की खेती की नई विधि
हम धान की खेती की नई विधि के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें धान की सीधी बुवाई की जाती है और इसके लिए एक मशीन का इस्तेमाल किया जाता है, इस मशीन का नाम है सीड ड्रिल मशीन, जो खेत में बीजों को अच्छे तरीके से बोती है। बीज मिट्टी में 2 से 3 सेंटीमीटर गहराई तक जाते हैं, जिससे उन्हें अच्छा पोषण मिलता है। सीड ड्रिल मशीन से खेती करने वाले किसानों को बताया जाता है कि इसमें कम बीज की आवश्यकता होती है, समय और श्रम की बचत होती है, साथ ही अधिक उपज भी मिलती है और बीजों के अंकुरित होने की संभावना अधिक होती है।
यह भी पढ़े- किसानों को खेत जोतने के लिए 30 हजार रु देगी सरकार, बस करनी होगी एक शर्त पूरी, जानिए योजना
बीजों की बर्बादी नहीं होगी
जिन खेतों में सीड ड्रिल मशीन से बीज बोए जाते हैं, उनमें अंकुरण अधिक हो सकता है क्योंकि यह बीजों से समान दूरी पर किया जाता है और गहराई भी आवश्यकता के अनुसार होती है, जिससे बीजों की बर्बादी नहीं होती और कम मात्रा में बीज की आवश्यकता होती है, जिससे इसकी लागत भी कम होती है। अगर सीड ड्रिल मशीन से बीज बोए जाते हैं, तो नर्सरी तैयार करने और मजदूरों द्वारा रोपाई आदि का खर्च भी नहीं आता और पानी की भी कम आवश्यकता होती है। जिन किसानों के पास सिंचाई की सुविधा नहीं है और वे दूसरों से मोटर पंप किराए पर लेकर काम करते हैं, उनके लिए भी यह तकनीक अच्छी है।
यह भी पढ़े- तीसरे राज्य में पकड़ी गई नकली खाद और बीज बनाने की फैक्ट्री, धान और मक्का के किसानों के लिए अहम खबर