अगर अमरूद में फूल और फल झड़ने की समस्या है तो आइए आपको बताते हैं एक फ्री जुगाड़ जिससे नुकसान नहीं होगा-
अमरूद किसानों को गर्मी में नुकसान
अमरूद की खेती से किसानों को फायदा हुआ है। अमरूद सेहत के लिए फायदेमंद होता है, और बाजार में अच्छे दामों पर बिकता है, लेकिन गर्मी हो, बारिश हो या बहुत ठंड, ऐसे में किसानों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है, समय के साथ हम कुछ ऐसे उपाय लेकर आते हैं, जिससे हमारी फसल बर्बाद होने से बच सकती है।

जिसमें जून में तेज धूप होती है, जिससे जमीन भी गर्म हो जाती है और फिर जड़ें प्रभावित होती हैं, जिससे पौधे की ग्रोथ रुक जाती है, अगर फूल हैं तो वो झड़ने लगते हैं, फलों का साइज छोटा हो जाता है, तो ऐसे में आपको अलग से कुछ खर्च करने की जरूरत नहीं है, यहां आपको ऑर्गेनिक उपाय बताने जा रहे हैं।
गर्मियों में जमीन में बिछाएं ये चीजें
तेज धूप की वजह से जमीन गर्म हो जाती है, जिससे पौधों को नुकसान पहुंचता है, इसलिए आप चाहें तो जमीन को गर्म होने से बचा सकते हैं, मिट्टी को कटने से बचा सकते हैं, मिट्टी में नमी बनाए रख सकते हैं, इसके लिए आप नेचुरल मल्चिंग कर सकते हैं जिसके लिए सूखी पत्तियां इस्तेमाल की जाती हैं, सूखी घास का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके अलावा आप फसल के अवशेष भी बिछा सकते हैं जैसे गन्ने की पत्ती बिछाई जा सकती है, इससे क्या होता है कि मिट्टी में सीधी धूप नहीं पड़ती है और धीरे-धीरे वह डीकंपोज हो जाता है जिससे मिट्टी उपजाऊ हो जाती है इससे पौधों का विकास होता है।
इससे पौधों की वृद्धि भी होती है। नेचुरल मल्चिंग करने के कई फायदे हैं, जैसे इसमें कुछ खर्च नहीं होता और किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा, इसके साथ ही फसल भी अच्छी हो सकती है, अमरूद के अलावा सब्जियों की खेती करने वाले किसान भी इस जुगाड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं।