अगर आपको नींबू के पौधे में कोई परेशानी आ रही है तो चलिए उसका समाधान यहां देते हैं-
इस समय नींबू के पौधे में आने वाली परेशानियां
नींबू सेहत के लिए फायदेमंद होता है, गर्मियों में इसकी काफी मांग होती है और यह महंगा भी हो जाता है, इसलिए घर में इसका पेड़ लगाना अच्छा रहता है और लोग नींबू के पौधे को जमीन के साथ गमले में भी लगाते हैं, कुछ ऐसी किस्में उपलब्ध हैं जो गमलें में भी अच्छा उत्पादन देती हैं।
इस समय गर्मी के बाद बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में पौधे में कुछ तरह की परेशानियां आ रही हैं जैसे कुछ लोग कहते हैं कि उनके पौधे में कीड़े लग गए हैं, पत्तियों पर सफेद काले-कीड़े दिखाई दे रहे हैं और कुछ लोगों के पौधे में फूल तो हैं लेकिन वो गिर रहे हैं, फल छोटे हो रहे हैं, पौधा बढ़ नहीं रहा है, इसलिए यहां हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसमें घर में रखी तीन चीजों का इस्तेमाल करके पौधे से कीड़े भगा सकते हैं और उसका विकास हो सकता है।

घर की ये तीन चीजें कमाल कर देंगी
घरेलू उपाय से भी नींबू के पौधे में ज्यादा फल लिए जा सकते हैं, इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप बाजार में खाद, कीटनाशकों पर पैसे खर्च करें। जिसमें आप मठ्ठा यानी कि छांछ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके आलावा फिटकरी और शैम्पू। जिसमें सबसे पहले 1 लीटर पानी में 50 एमएल मठ्ठा डालें और पानी में फिटकरी का एक टुकड़ा डालकर दो-तीन मिनट के लिए छोड़ दें, फिर इसमें एक पाउच शैम्पू मिला दें। थोड़ी देर बाद आपको फिटकरी को बाहर निकाल देना है क्योंकि पानी में रहने से इसके गुण पानी में मिल जाते हैं। फिर इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें और शाम को पौधे पर स्प्रे करें। कीड़ों की समस्या खत्म हो जाएगी और मिट्टी भी उपजाऊ हो जाएगी।
जानिए इनके फायदे
फिटकरी का पानी नींबू के पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो मिट्टी के लिए फायदेमंद होते हैं। इससे फंगस की समस्या भी दूर होती है। फिटकरी मिट्टी को अम्लीय बनाती है जो नींबू के पौधों के लिए अच्छा होता है। शैम्पू के इस्तेमाल से कीड़ों की समस्या से छुटकारा मिलेगा और मठ्ठा पौधों के लिए कीटनाशक के साथ-साथ खाद का भी काम करती है।
नींबू के लिए खाद
अगर नींबू में कीड़े नहीं लगे है, बस पेड़ का विकास नहीं हो रहा है तो ऐसे आप गोबर की पुरानी खाद या वर्मी कंपोस्ट खाद दे सकते है। महीने में एक बार सरसों की खली और सीवीड भी डालें।
इस समय नींबू के पौधे की छटाई भी कर सकते है और नया पौधा तैयार भी कर सकते है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद