एक फल और दूसरी सब्जी, 2 फसलों की खेती एक एकड़ में करके दो लाख रुपए तक कमा रहा किसान, जानिए सफलता के पीछे का राज

On: Friday, June 6, 2025 1:19 PM
किसान की सफलता की कहानी

कम जमीन से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए किसान कर सकते है इंटरक्रॉपिंग खेती, आइए आपको बताते हैं इस तकनीक के बारे में, जिसने किसान को दिलाई सफलता-

किसान की सफलता की कहानी

कुछ किसान ऐसे भी हैं जो सालों से एक या दो फसल उगा रहे हैं, लेकिन उन्हें इसमें मुनाफा नहीं मिल रहा है, फिर भी वे बार-बार एक ही फसल लगा रहे हैं, नुकसान के डर के कारण वे कुछ नया करने से डरते हैं, लेकिन आज आपको एक ऐसे किसान की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने धान और गेहूं जैसी फसलें छोड़कर फल और सब्जियों की खेती शुरू कर दी है।

एक ही जमीन में दो फसलें लगाकर वह एक एकड़ से डेढ़ से दो लाख रुपए की आमदनी कर रहे है, किसान भाई का नाम पंकज यादव है और वह बाराबांकी के रहने वाले हैं, जो इंटरक्रॉपिंग खेती करते हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि वह कौन-कौन सी फसलें उगाते हैं।

ये दो फसलें किसान को मुनाफा देती हैं

सब्जी एक ऐसी फसल है जिससे किसान हर दिन कमाई कर सकते हैं। मंडी में डिमांड में रहती है। वही फल सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं अगर अच्छी गुणवत्ता वाले हो तो बाजार में जाते ही उचित दाम किसान को देते है। जिसमें किसान पंकज ने हरी मिर्च और अमरुद की खेती एक साथ की है यानी कि अमरूद के पेड़ों के बीच में हरी मिर्च लगाई हुई है और दोनों ही फसल से अच्छा उत्पादन मिलता है। हरी मिर्च को कम देख रेख की जरूरत होती है लंबी अवधि तक उत्पादन किसान को मिलता है

यह भी पढ़े- धान की इस किस्म को लगाने वाले किसानों को सरकार देगी 6 हजार रु प्रति एकड़, इस धान को मिला है GI टैग, इसकी खुशबू और स्वाद बेमिसाल है

कम लागत, अधिक आय

अब अगर लागत की बात करें तो इंटरक्रॉपिंग करने का एक फायदा यह है कि लागत कम होती है, एक बार खाद डालने पर दोनों फसलों को पोषण मिलता है, इसके अलावा अगर किसी सीजन में किसी फसल की मांग कम हो गई है, तो दूसरी फसल किसानों को राहत देती है, किसान ने लागत के बारें में कहा कि एक बीघा में ₹10000 खर्च होते हैं लेकिन आय अधिक होती है, इसीलिए वह अन्य किसानों को इसकी सलाह भी देते हैं। अगर आप भी हरी मिर्च और अमरूद की खेती करना चाहते हैं तो बता दे कि दोनों के लिए उपजाऊ बलुई दोमट मिट्टी बेहतर होती है जिसमें जल निकासी बढ़िया से हो जाए।

यह भी पढ़े- बकरी फार्म होगा आपका आधा पैसा देगी सरकार, खाते में आएंगे 50 लाख रु, जानिये बकरी पालन के लिए कैसे मिलेगी सब्सिडी

Leave a Comment