मोगरे के पौधे को पोषक तत्व से भरपूर खाद की जरूरत होती है जो पौधे को स्वस्थ और फूलों से भरा रखती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है पौधे को कौन सी खाद देना चाहिए।
मोगरा के पौधे की हर डाल में खिलेंगे फूल
अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत शौक होता है और अपने बगीचे में तरह तरह के पौधे लगाते है लेकिन कुछ लोगों की पहली पसंद मोगरे का पौधा होता है लेकिन कई बार इस पौधे में फूल खिलना बंद हो जाते है और पौधे की ग्रोथ नहीं हो पाती है ऐसे में पौधे को पोषक तत्व से भरपूर खाद चाहिए होती है जो पौधे को पोषण देती है आज हम आपको मोगरे के पौधे के लिए कुछ ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो पौधे में फूलों की संख्या को कई गुना बड़ा देती है इन खाद में बहुत ज्यादा पोषक तत्व होते है।

मोगरे के पौधे में डालें ये खाद
मोगरे के पौधे में डालने के लिए हम आपको वर्मीकम्पोस्ट, रॉक फास्फेट और केले के छिलके के पाउडर के बारे में बता रहे है। वर्मीकम्पोस्ट एक प्राकृतिक खाद है वर्मीकम्पोस्ट पौधे को भरपूर पोषण देती है और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करती है और मिट्टी को भुरभुरा बनाती है जिससे पौधे को पानी और पोषक तत्वों को आसानी से ग्रहण करने में मदद मिलती है। रॉक फास्फेट फास्फोरस, कैल्शियम और जिंक का अच्छा स्रोत है जो पौधे के लिए महत्वपूर्ण होते है। ये पौधे की जड़ों के विकास और फूलों की अच्छी वृद्धि के लिए आवश्यक होता है। केले का छिलका पोटेशियम का एक अच्छा स्रोत होता है। इसको पौधे में डालने फूल झड़ने कलियाँ सूखने जैसी समस्या खत्म हो जाती है। मोगरा के पौधे में इन तीनों चीजों का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
मोगरे के पौधे में वर्मीकम्पोस्ट, रॉक फास्फेट और केले के छिलके के पाउडर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर 4 मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट में 2 चम्मच रॉक फास्फेट को मिलाकर पौधे की मिट्टी में चारों तरफ अच्छे से डालना है इसके बाद एक लीटर पानी में 2 चम्मच केले के छिलके के पाउडर को मिलाकर पौधे में डालना है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में फूल खूब अधिक मात्रा में आएंगे।