Gardening tips: गुड़हल के पौधे में लगे जिद्दी से जिद्दी कीड़े का भी नामोनिशान मिटा देगा किचन में रखी ये चीज से बना घोल, पत्तियों से ज्यादा नजर आएंगे फूल

On: Friday, June 6, 2025 10:00 AM

गुड़हल के पौधे में मिलीबग कीड़ों का बहुत अटैक होता है जो पौधे को बहुत नुकसान पहुंचाते है तो चलिए इस लेख के माध्यम से कीट रोग के रोकथाम के उपाय जानते है।

गुड़हल में लगे जिद्दी कीड़े का भी आतंक मिटा देगा ये घोल

अक्सर गुड़हल के पौधे में सफ़ेद कीड़ों का बहुत आतंक मचा हुआ होता है जो पौधे की ग्रोथ में रुकावटे पैदा करता है जिससे पौधा खराब बीमार होने लगता है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है गुड़हल के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है ये चीज आपको आपके घर के किचन में ही आसानी से पौधे के लिए मिल जाएगी इसका स्प्रे पौधे में करते है ही सभी कीट चींटियां डबल स्पीड से भाग जाएंगी तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: करी पत्ता के पौधे में एक कप डालें ये घोल, पत्तियों से झूम जाएगा पौधा माली ने स्वयं इस्तेमाल करके दिखाया कमाल, जाने नाम

गुड़हल के पौधे में डालें ये चीज

गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको हींग और फिटकरी के बारे में बता रहे है ये दोनों चीज पौधे के लिए एक प्राकृतिक प्रभावी कीटनाशक का काम करता है ये न केवल पौधे को कीड़ों से कोसों दूर रखता है बल्कि पौधे की ग्रोथ और फूलों की संख्या को भी बढ़ाता है। हींग पौधे को स्वस्थ रखने और उसकी वृद्धि में मदद करता है। ये एक प्राकृतिक खाद के रूप में भी काम करता है जो पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है हींग की महक से चीटियों और कई कीड़ों को पसंद नहीं होती है। फिटकरी पौधे को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने में मदद करती है साथ ही फूलों की संख्या भी बढ़ाती है फिटकरी में एल्युमिनियम सल्फेट और पोटेशियम सल्फेट के गुण होते है जो गुड़हल के पौधे के लिए महत्वपूर्ण होते है ये मिट्टी के पीएच स्तर को संतुलित रखती है, जिससे पौधे को पोषक तत्व ग्रहण करने में आसानी होती है।

कैसे करें उपयोग

गुड़हल के पौधे में हींग और फिटकरी का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच फिटकरी और एक चुटकी हींग को डालकर घोल तैयार करना है फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर गुड़हल के पौधे में स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधे में लगे जिद्दी से जिद्दी कीड़े का नामोनिशान भी जड़ से खत्म हो जायेगा।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुलाब के पौधे के लिए अमृत है ये पानी, मिट्टी में डालें और देखें पौधे में गुच्छों में लदे फूलों का जादू, जाने नाम

Leave a Comment