Gardening tips: गुलाब के पौधे के लिए अमृत है ये पानी, मिट्टी में डालें और देखें पौधे में गुच्छों में लदे फूलों का जादू, जाने नाम

On: Thursday, June 5, 2025 9:00 PM
Gardening tips: गुलाब के पौधे के लिए अमृत है ये पानी, मिट्टी में डालें और देखें पौधे में गुच्छों में लदे फूलों का जादू, जाने नाम

ये लिक्विड खाद गुलाब के पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को पोषण देने का काम करते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

गुच्छों में लदे फूलों से लद जायेगा गुलाब का पौधा

अक्सर गुलाब के पौधे में पोषक तत्व की कमी से फूल खिलना बंद हो जाते है और पौधे का विकास सही से नहीं हो पाता है आज हम आपको गुलाब के पौधे के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे को भरपूर पोषण देने का काम करती है इस लिक्विड फर्टिलाइजर में बहुत अधिक तत्व के गुण होते है जो न केवल पौधेकी ग्रोथ को बढ़ाते है बल्कि पौधे को स्वस्थ और मजबूत भी करते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

गुलाब के पौधे में डालें ये चीज

गुलाब के पौधे में डालने के लिए हम आपको अंडे उबालने के बाद बचे पानी हुए के बारे में बता रहे है। उबले हुए अंडे का पानी गुलाब के पौधे के लिए एक प्राकृतिक फायदेमंद और सस्ता खाद का काम करता है इस पानी में कैल्शियम और खनिज होते है जो पौधे की जड़ों को मजबूत करते है और फूलों की पंखुड़ियों को चमकदार करते हैं। साथ ही ये पानी मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार भी करता है। गुलाब के पौधे में उबले हुए अंडे के पानी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जिससे पौधे को कई लाभ मिलते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: बरसात में तुलसी का पौधा होगा बरगद जैसा घना, बस पौधे में डालें ये 2 चीज माली भी नहीं बताएगा पौधे को ऐसा घना बनाने का राज

कैसे करें उपयोग

गुलाब के पौधे में अंडे के पानी का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए अंडे को उबलने के बाद जो पानी बच जाता है उसे ठंडा करके गुलाब के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके डालना है ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे की ग्रोथ और फूलों की उपज कई गुना बढ़ जाएगी इसका उपयोग महीने में 2 बार पौधे में कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: करी पत्ता के पौधे में एक कप डालें ये घोल, पत्तियों से झूम जाएगा पौधा माली ने स्वयं इस्तेमाल करके दिखाया कमाल, जाने नाम

Leave a Comment