जून का महीना शुरू हो चुका है अब ऐसे में किसान फसलों की बुवाई को लेकर तैयारी में लगे हुए हैं। यह एक ऐसा महीना है जब किसानों को फसलों की बुवाई को लेकर चिंता बनी रहती हैं। इसलिए आज हम आपको मूंगफली की खास किस्म के बारे में इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
मूंगफली की खास किस्म
मूंगफली की वैसे तो कई किस्म है लेकिन आज हम आपको खास किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं। मूंगफली की खास किस्म का नाम कादरी-2 है। इस किस्म के समय में किसानों की फेवरेट बन चुकी है साथ ही इस किस्म की खेती करने के कोई सारे फायदे भी हैं। यह किस्म बेहद खास है।
यह भी पढ़े: मंडी में सोयाबीन के भाव में गिरावट थमी या नहीं, जाने 4 जून 2025 के ताजा मंडी के भाव
मूंगफली की इस किस्म की खासियत
मूंगफली की किस्म में कई प्रकार की खासियत देखने को मिलती है। यह किस्म कई प्रकार के रोगों से लड़ने में सक्षम है। यह कम पानी वाली जगह पर भी अच्छा उत्पादन देने के लिए जानी जाती है अन्य किस्म के बजाय यह किस्म ज्यादा फायदेमंद बताई जा रही है। इस हिसाब से यह किसानों के लिए वरदान साबित होगी।
मूंगफली की खेती और आमदनी
मूंगफली की इस किस्म की खेती अगर आप करते हैं तो इसको तैयार होने में लगभग 110 से 130 दिन लग जाते हैं साथ ही यह किस्म एक एकड़ जमीन में लगभग 20 से 25 क्विंटल उत्पादन दे देती है। इतना ही नहीं इसकी मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड होने की वजह से इसकी बिक्री की बिल्कुल भी टेंशन नहीं होती है और इससे कमाई लागत से कई गुना ज्यादा होती है।
यह भी पढ़े: आज तुअर के भाव में नए अपडेट आए, जाने 4 जून 2025 के ताजा मंडी के भाव

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद